DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार आज, जबलपुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

0 0
Read Time:7 Minute, 20 Second

ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार आज मंगलवार 19 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। जबलपुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की बड़ी परीक्षा है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार घर और मोहल्ले में मनाने की अपील मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश मौलाना हजरत मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने की है। वहीं समाज के कुछ युवा इसे वर्ल्ड पीस डे के रूप में मना रहे हैं। सुबह से शहर में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

मुफ्ती-ए-आजम ने शहर और प्रदेशवासियों को मिलाद-उन-नबी की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए इस बार त्यौहारों को मनाने के लिये पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ ज्यादा छूटें मिली हैं। इन छूटों को ध्यान में रखकर ही हमें ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार मनाना होगा। हम इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ अपने घर और मोहल्ले में मनाएंगे। अकीदत और मुहब्बत का इजहार करें। एक दूसरे को मुबारकबाद दें, लेकिन कहीं भी जुलूस की शक्ल में न निकलें।

मुफ्ती-ए-आजम मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद ने कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुये आशा व्यक्त की है कि यही स्थिति रही तो अगले साल हम मिलाद-उन-नबी का त्यौहार उसी जोश और जज्बे से मनाएंगे, जैसे कोरोना की पाबंदियां लगने के पहले मनाया करते थे। उन्होंने कोरोना वायरस की बीमारी से देश को पूरी तरह निजात दिलाने की दुआ करने का आग्रह भी मुस्लिम समाज के लोगों से किया है।

अनोखे अंदाज में मनाएंगे ईद मिलादुन्नबी

मुस्लिम नव जवान कमेटी के फहीम खान, सादिक खान, सलीम खान बून, रफीक खान, एडवोकेट मो. अल्तमस, नसीम अंसारी, एड मो. मकबूल, साजिद अली, मकसूद अंसारी, मिर्जा शाहिद बेग, मुबारक अली कादरी, डॉक्टर मो. आरिफ आदि ने बताया कि मिलादुन्नबी के मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के आह्वान पर प्रदेश में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का पर्व वर्ल्ड-पीस-डे के रूप में अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है। देश में भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, आतंकवाद और अश्लीलता को समाप्त करने के साथ ही मुल्क की तरक्की और अमन के लिए इज्तिमाई दुआ की गई।

पैगम्बर के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है

ईद-ए-मिलाद के रूप में जाना जाने वाला, मिलाद-उन-नबी पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह उत्सव मुहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओं की भी याद दिलाता है। मिलाद-उन-नबी इस्लामी पंचांग के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। मुहम्मद का जन्म वर्ष 570 में सऊदी अरब में हुआ था।

सुपैगम्पैगम्बर के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

उधर, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपंन्न करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार सुबह 4 बजे से ही पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा। सुबह 6 बजे नमाज होती है। वहीं दोपहर बाद वे उत्साह के साथ त्यौहार को मनाएंगे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई देते हुए शासन के निर्देशानुसार घर, गली व मोहल्लों में मनाने की अपील की हे। किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है।र के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है

ईद-ए-मिलाद के रूप में जाना जाने वाला, मिलाद-उन-नबी पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह उत्सव मुहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओं की भी याद दिलाता है। मिलाद-उन-नबी इस्लामी पंचांग के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। मुहम्मद का जन्म वर्ष 570 में सऊदी अरब में हुआ था।

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

उधर, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपंन्न करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार सुबह 4 बजे से ही पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा। सुबह 6 बजे नमाज होती है। वहीं दोपहर बाद वे उत्साह के साथ त्यौहार को मनाएंगे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई देते हुए शासन के निर्देशानुसार घर, गली व मोहल्लों में मनाने की अपील की हे। किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है।क्षा के सख्त इंतजाम

उधर, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपंन्न करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार सुबह 4 बजे से ही पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा। सुबह 6 बजे नमाज होती है। वहीं दोपहर बाद वे उत्साह के साथ त्यौहार को मनाएंगे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई देते हुए शासन के निर्देशानुसार घर, गली व मोहल्लों में मनाने की अपील की हे। किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, बरगी पुलिस की कार्यवाही

0 0
Read Time:6 Minute, 33 Second

दो कारों से आईसर मिनी ट्रक वाहन के आगे पीछे चलते हुए रेकी कर रहे फरार 04 आरोपियों की सरगर्मी से  तलाश

लखनादौन की ओर से जबलपुर आयशर वाहन मिनी ट्रक में अवैध रूप से धान की भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर परिवहन कर लायी जा रही 165 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 12 लाख 30 हजार रूपए की आयशर वाहन सहित जप्त, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक/  प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना बरगी पुलिस के द्वारा 02 आरोपियों को आयशर वाहन में परिवहन कर ला रहे 12 लाख 30 हजार रूपए कीमती अवैध अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

बरगी पुलिस को आज दिनांक 13.10.2021 को रात्रि लगभग 03.00 बजे विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुयी कि आयशर कंपनी के मिनी ट्रक नं. एमपी-19-जीए-4606 में लखनादौन की तरफ से काफी मात्रा में अवैध शराब लोड कर बिक्री हेतु लायी जा रही है। ट्रक के अंदर शराब की पेटियों को धान की भूंसी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया है। 02 फोर व्हीलर वाहन ट्रक के आगे-पीछे रास्ते में पुलिस की रैकी करते हुए चल रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए ग्राम सुकरी तिराहा के पास नेशनल हाइवे रोड़ पर स्टॉपर लगाकर घेराबंदी की गयी। सुबह लगभग 04.00 बजे मुखबीर के बताये अनुसार नंबर का मिनी आयशर ट्रक एवं आगे-पीछे 02 सफेद रंग की कार आती हुयी दिखी। दोनों कारो एवं मिनी आयशर ट्रक को रोका गया तो दोनो कार के चालक कार को वापस मोड़कर तेजी से भाग गये। ट्रक चालक ने भी ट्रक को मोड़ने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रोका गया। ट्रक में चालक के अलावा एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अमित पोरिया पिता श्यामलाल पोरिया उम्र 27 वर्ष निवासी-चांदमारी पहाड़ी बड़ी पानी की टंकी के पास थाना घमापुर एवं ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चौखड़ा चौकी गौर थाना बरेला का रहने वाला बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर जूट की खाकी रंग की बोरिया जिसमें धान की भूंसी भरी हुयी थी, के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर रखी हुयी दिखी। चैक करने पर 5 पेटी में ब्लैंडर प्राईड के 60 बॉटल, मैकडावल नंबर 1 रम की 07 पेटी में 84 बॉटल, मैकडावल नंबर. 1 रम की 12 पेटी में 90 एमएल के 1152 पाव, मैकडावल नं. 1 की 03 पेटी में 144 पाव, 3 कार्टून मे मैकडावल व्हिसकी के 36 बॉटल, 2 कार्टून में मैकडावल नं. 1 व्हिसकी के 96 पाव, 3 कार्टून में रॉयल स्टैग के 36 बॉटल, 4 कार्टून में बैगपाईपर व्हिस्की के 192 पाव, 2 कार्टून में बैगपाईपर 24 बॉटल, 5 कार्टून में बैगपाईपर व्हिसकी 90 एमएल के 480 पाव,, 119 पेटियो में गोवा व्हिस्की के 5950 पाव कीमती 12 लाख 30 हजार रूपए की रखी हुयी मिली। उक्त शराब के परिवहन के संबंध में पकड़े गये उपरोक्त दोनों आरोपियों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये दोनों को मय शराब के वाहन सहित थाना बरगी लाया गया एंवं कार में सवार भागने वालों के नाम पता पूछे गये तो दोनों ने भागने वालों के नाम छोटू माली निवासी-बरगी बायपास, मोन्टी शुक्ला निवासी-चांदमारी पहाड़ी थाना घमापुर, हर्षित यादव निवासी-चांदमारी तलैया थाना घमापुर, हर्षित पटेल निवासी-ग्राम चौखड़ा चौकी गौर थाना बरेला बताते हुए उक्त शराब फरार उपरोक्त चारों के द्वारा लखनादौन के आगे से लोड़ करवाना बताये। 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए फरार उपरोक्त चारों की सरगर्मी से तलाश जारी है। आरोपियों के उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पतासाजी की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका- अवैध रूप से आयशर मिनी ट्रक में परिवहन कर लायी जा रही 12  लाख 30 हजार रूपए कीमती अंग्रेजी शराब को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी बरगी श्री रितेश पाण्डे, सउनि. रवि सिंह परिहार, आरक्षक अनिल सनोडिया, इन्द्र कुमार विश्वास, बसंत मेहरा, अनुज बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कुख्यात सटोरिया सूरज पटेल उर्फ फिरोज जिसके विरूद्ध 78 अपराध

0 0
Read Time:4 Minute, 24 Second

हत्या का प्रयाय, लूट, बम्बबाजी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जुआ सट्टाआदि के पंजीबद्ध

पति – पत्नी सहित 08 सटोरिये गिरफ्तार, नगदी 8 हजार 400 रूपये एंव लाखों के हिसाब किताब कि सट्टा पट्टी जप्त। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  

           आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से) एंव नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी श्री नीरज वर्मा के नेतृत्व में पुलिस लाइन जबलपुर की टीम एंव थाना स्टॉफ के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये सट्टा खिलाने वाले पति -पत्नी सहित 08 सटोरियों को पकड़ा गया है।

              आज दिनॉक 08.10.2021 को विश्वसनीय मुखबीर से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ( भा.पु.से.) को सूचना प्राप्त हुई कि एकता चौक गंगासागर, अकबर का बाड़ा का निवासी सूरज पटेल उर्फ फिरोज तथा फिरोज की पत्नी फातिमा बी बडे पैमाने पर सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है, घर की ओर जाने वाली गली में सट्टा लिखाने हेतु आने जाने वालों की लाइन लगी हुयी है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर योजनाबद्ध तरीके से थाना प्रभारी मदनमहल के नेतृत्व में पुलिस लाइन जबलपुर की टीम एंव थाना स्टाफ के द्वारा रात्रि लगभग 09.30 बजे दबिश दी गयी, सटोरियों में भगदड़ मच गयी, घेराबंदी कर सट्टा लिख रहे सूरज पटेल उर्फ फिरोज एंव सूरज की पत्नी फातिमा बी तथा नीरज साहू, विनय बर्मन, हुसैन खान, राजेश केशरवानी, राकेश श्रीवास्तव, राहुल पटेल को पकड़ा गया कब्जे से नगदी 8 हजार 400 रूपये एंव लाखों के हिसाब किताब कि सट्टा पट्टी जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध थाना मदन महल में सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

*उल्लेखनीय है सट्टा रेड कार्यवाही के दौरान घर की महिलाये हंगामा करने लगी जिन्हे उपस्थित महिला बल के द्वारा समझाईश देकर शांत कराया गया। पकड़ा गया सूरज पटेल उर्फ फिरोज थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है जिसके विरूद्ध थाना मदन महल में 58 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बम्बबाजी, अवैध वसूली,आर्म्स एक्ट, मारपीट के तथा 20 अपराध थाना गढा में नकबजनी, मारपीट, विफोस्टक पदार्थ एंव जुआ – सट्टा के पंजीबद्ध है, अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व में जिला बदर किया जा चुका है साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये परिशांति बनाये रखने हुये फाईन बाउण्ड ओवर भी कराया गया है, बंध -पत्र का उल्लघंन करने पर 122 जा.फौ. कार्यवाही करते हुये कार्यपालिक दण्डाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया जो विचाराधीन है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रतिभा के धनी विद्यार्थियों का यूपीएससी में चयन के लिए करेंगे मार्ग आसान – मुख्यमंत्री श्री चौहान विद्यार्थी न समझें स्वयं को अकेला

0 0
Read Time:2 Minute, 40 Second

बच्चे जो भी विषय पढ़ना चाहेंगे उसके लिए व्यवस्था की जाएगी। लक्ष्य यह है कि मध्यप्रदेश से अधिक संख्या में बच्चे यूपीएससी के लिए चयनित हों।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में  यूपीएससी में चयनित युवाओं के लिए 13 अक्टूबर को होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। समारोह में लोक सेवा आयोग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस वर्ष यूपीएससी में चयनित 37 विद्यार्थी  जुनून, कड़ी मेहनत और मजबूत संकल्प का प्रतीक हैं। ये विद्यार्थी अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरक हैं। यूपीएससी के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के जितने भी तरह के अवसर हैं, राज्य सरकार विद्यार्थियों को अच्छे संस्थानों और महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए तैयार करेगी। बैंक, सेना या अन्य क्षेत्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों और प्रशिक्षकों से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जायेगा। विशेषज्ञों के माध्यम से विद्यार्थियों को जब टिप्स प्राप्त होंगे तो उन्हें अपनी उम्मीदों को पूर्ण करने में सफलता मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों से चर्चा कर यह जानकारी प्राप्त की जाए कि  वे किस तरह का प्रशिक्षण चाहते हैं। साथ ही यह प्रयास  भी हो कि परीक्षा में अंतिम रूप से भी विद्यार्थी चयनित हो जाएँ। इसके लिए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँ।

इस दौरान  मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती छवि भारद्वाज और आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

AK 47 व अन्य आधुनिक हथियारों के कारतूस बरामद, 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

जबलपुर के सीओडी से गायब 60 से 79 ए.के 47 राइफलों में से जिला पुलिस और एनआईए ने 22 ए.के 47 राइफल और उसके ढेरों पार्ट्स बरामद

DIGITAL BHARAT:  बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए हथियार तस्कर काफी एक्टिव हैं. आलम यह है कि राज्य के अन्य जिलों से भी लोग चोरी-छिपे हथियार या कारतूस खरीदने मुंगेर पहुंच रहे हैं. यहां के मुफसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तौफिर गांव के पास छापा मार कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने ए.के 47 रायफल (AK 47) व एलएमजी (LMG) आए हैंड गन के 30 कारतूस बरामद किये हैं.

इस संबंध में सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तिों में से एक कारण कुमार बेगूसराय का रहने वाला है. दूसरा पप्पू यादव मुफसिल थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. आरोपी करण बेगूसराय से कारतूसों की खरीदारी करने के लिये यहां पप्पू यादव के पास आया था जिसे दबिश देकर पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जब्त की गई गोलियां जिस ए.के 47 और एलएमजी में इस्तेमाल के लिए खरीदी गई थीं, वो कहां है.

प्रसाद ने कहा कि पुलिस दोनों आरोपियों को बेगूसराय ले जाकर वहां भी छापेमारी करने पर विचार कर रही है. हालांकि, पुलिस ऐसा कब करेगी, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

बता दें कि मुंगेर में ए.के 47 के कारतूसों का मिलना एक बार फिर किसी बड़े सिंडिकेट के सक्रिय होने की तरफ इशारा करता है. मुंगेर बिहार का वो जिला है जहां मध्य प्रदेश के जबलपुर के सीओडी से गायब 60 से 79 ए.के 47 राइफलों में से जिला पुलिस और एनआईए ने 22 ए.के 47 राइफल और उसके ढेरों पार्ट्स बरामद किये थे. इस मामले में अभी तक तीन दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार,    334 पाव अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त आटो जप्त

0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

           डिजिटल भारत I पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                  आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी के मार्ग दर्शन में   क्राईम ब्रांच  एवं थाना गोराबाजार  की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के  साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

                    थाना प्रभारी गोराबाजार श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनॉक 24-9-21  की रात में क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आपे आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 1836 में मण्डला रोड से अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बतायेनुसार मण्डला रोड राहुल टाउनशिप गेट के सामने मेन रोड पर दबिश दी गयी जहॉ मण्डला तरफ से मुखबिर के बताये नम्बर का आटो आते दिखा, जिसे रोक कर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रोहित उर्फ बिल्ली साहू उम्र 32 वर्ष निवासी बरउ मोहल्ला कांचघर बताया, आटो को चैक करने पर ड्राईवर सीट के नीेचे बनी पेटी के अंदर मैकडावल के 138 पाव, बाम्बे विस्की के 148 पाव, गोवा विस्की के 48 पाव रखी मिली ।  उक्त शराब अवैध रूप से परिवहन करना पाये जाने पर 334 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 57 हजार 910 रूपये की मय आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 1836 के जप्त करते हुये आटो चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ जारी है। 

 उल्लेखनीय भूमिका – अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल, राकेश बहादुर,  आरक्षक खुमान सिंह, शैलेन्द्र कौरव तथा थाना गोराबाजार के प्रधान आरक्षक महेन्द्र मिश्रा, आरक्षक विनय खुरसैल की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

 केयर बाय कलेक्टर ने ग्राम पथरोरा में 3 दिनों से बन्द विद्युत पूर्ति बहाल करवाया

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

जबलपुर  केयर बायं कलेक्टर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मील का पत्थर बनकर कार्य कर रहा है इसी तारतम्य में पाटन तहसील के अंतर्गत ग्राम पथरोरा जहां पर लगभग 125 घरों की बस्ती है कुछ ग्रामीणों द्वारा बिजली का बिल न जमा करने के कारण विद्युत मंडल ने पूरे गांव की बिजली की सप्लाई 3 दिनों से बंद कर दी थी जिसकी शिकायत आज सुबह अंकित तिवारी ने केयर भाई कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर 075879 70500 पर करते हुए कहा कि सर गांव में तीन दिनों से लाइट न होने के कारण पानी,गर्मी और बच्चों की ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ बढ़ते डेंगू के प्रकोप से ग्रामीण भयभीत है मैसेज पढ़ते ही कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम को फोन करके निर्देश दिया कि हर हाल में दोपहर तक गांव की लाइट चालू हो जाना चाहिये ,इस संबंध में विद्युत मंडल पाटन के डिवीजनल ऑफिसर श्री नीरज कुचिया से बात करके ग्राम पथरोरा की बन्द लाइट चालू करवायी गई, लाइट आते ही गांव में खुशी की लहर आ गई और अंकित तिवारी ने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को ग्राम वासियों की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आई.पी.एल. का सट्टा लिखते हुये चार सटोरिए रंगे हाथ पकड़े गए

0 0
Read Time:3 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत I क्राईम ब्राचं एवं गढा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

               पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों  को आदेशित किया गया है।

                    आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल,  एवं नगर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा लिखते हुये 4 आरोपियों को रंगे हाथ पकडते हुये 4490 रूपये जप्त किये गये है।

                   थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी ने बताया कि आज दिनंाक 25-9-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दानव बाबा सैनिक सोसायटी के पास दिव्या होम्स ड्यूप्लैक्स मे 3-4 लोग चल रहे  आईपीएल क्रिकेट मैच दिल्ली कैपिटल्स वर्सिस राजस्थान रॉयल्स  पर रूपयों का दांव लगवाकर किकेट का सट्टा खिलाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्राच एवं थाना गढा पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां पर 4 व्यक्ति टीव्ही पर किकेट मैच देखते ुहये मोबाईल पर बातचीत  क्रिकेट का सट्टा खिलाते मिले, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सचिन ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी गौतम जी की मढिया गढा, परवेज शाह उम्र 34 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला गढा, उमेश पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी शाही नाका गढा, अम्बिका गौर उम्र 32 वर्ष निवासी दिव्या होम्स दानवबाबा मंदिर के पास बताये जिनके कब्जे से नगद 4490 रूपये, एलजी कम्पनी की टीव्ही, सैटअप बॉक्स, 2 रिमोट 5 कीपैड एवं 4 टच स्क्रीन मोबाईल एवं डायरी जिसमे लाखों का हिसाब किताब लेख है, जप्त करते हुये चारों आरोपियो के विरूद्ध थाना गढ़ा में धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 उल्लेखनीय भूमिका – किकेट का सट्टा खिलाते हुये आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में  क्राईम  ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश,   महेन्द्र पटेल, राकेश बहादुर, आरक्षक  आरक्षक खुमान  सिंह, शैलेन्द्र कौरव थाना गढा के उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते आरक्षक निकेश, अरूण, आशीष  की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राशन की कालाबाजारी में लिप्त गोदाम संचालक सहित राशन दुकान संचालक एवं लोडिंग वाहन चालक पकड़े गये

0 0
Read Time:7 Minute, 51 Second

क्राईम ब्रांच तथा थाना विजय नगर, बेलबाग पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

330 बोरियों में भरा गेहूॅ, एवं 70 बोरी मे भरा चॉवल तथा 3 लोडिंग वाहन जप्त

         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को राशन एवं यूरिया की काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ एवं नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

            आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एंव थाना विजयनगर एंव बेलबाग पुलिस को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहू पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
              क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कृषि उपज मण्डी जबलपुर स्थित गुजराल ट्रेडर्स अनाज व्यापारी के गोदाम में लोडिंग आटो क्र. एमपी 20 एल ए 6230 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहू लोड कर लाया गया है जिसे अनलोड किया जा रहा है। यदि तुरंत दविश दी गयी तो राशन की कालाबाजारी में लिप्त आरोपी रंगे हाथ पकड़े जायेंगें। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राइम ब्रांच एंव थाना विजयनगर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी मुखबिर के बताये अनुसार नम्बर का आटो गुजराल ट्रेडर्स गोदाम के सामने खडा मिला, गोदाम खुला हुया था लोडिंग आटो क्र. एमपी 20 एल ए 6230 के चालक ने पूछताछ पर अपना नाम राम सिंह ठाकुर बताते हुये 50 बोरी गेंहू आटो में लोड करा कर रियाजुद्दीन अंसारी निवासी वंदना नगर गोहलुपर के द्वारा गुजराल ट्रेडर्स की गोदाम हेतु भेजना बताया। गोदाम को चेक किया गया तो गोदाम 296 बोरियां गेंहू की रखी पाई गयी, सूचना पर पंहुचे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के उपस्थिति में पर्खी से छेद कर बोरियों में भरे गंेहू को चेक किया गया तो 37 बोरियों में अनाज का कचरा छानन एंव 259 बोरियों में गेंहू पाया गया ।  कृषि उपज मण्डी में म0प्र0 स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन जबलपुर के प्रदाय केन्द्र प्रभारी ओ.पी. साहू के द्वारा गुजराल ट्रेडर्स के गोदाम में रियाजुद्दीन द्वारा लाकर रखवायें गये 50 बोरी गेंहू की बोरियों से सेम्पल निकालकर मिलान किया जो एक समान होना पाया गया। मौके पर ही एक अन्य लोडिंग वाहन एमपी 20 एल ए 9915 में रोहित अग्रवाल 35 बोरी गेंहू के लोड कर रखे हुये मिला, रोहित अग्रवाल निवासी ग्राम उमरिया थाना खमरिया ने बताया कि वह गॉव-गॉव जाकर किराना सामान बेचकर कृषकों से बदले में गेहूॅ चना एवं अनाज लेकर मण्डी लाकर बेच देता है, किंतु मौके पर लोडिंग वाहन में लोड गेहूॅ के सम्बंध मंे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। जांच पर कृषि उपज मण्डी जबलपुर स्थित गुजराज ट्रेडर्स अनाज व्यापारी के गोदाम में घोषित स्टॉक से ज्यादा गेंहूॅ पाया गया।
            सम्पूर्ण जांच पर गुजराल ट्रेडर्स अनाज गोदाम के संचालक सतेन्द्र पाल ंिसह गुजराल, आटो चालक रियाजुद्दीन अंसारी, वसीमुद्दीन अंसारी एवं आटो चालक राम सिंह ठाकुर, के विरूद्ध थाना विजय नगर में  धारा 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

                इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग पुलिस द्वारा व्योहारबाग स्थित अमित चौधरी के मकान में अवैधानिक रूप से शासकीय अनाज संग्रहित किये जाने की सूचना पर दबिश दी गयी, जागृति उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान क्रमांक 3316189 का संचालक राकेश कोरी लोडिंग आटो क्रमंाक एमपी 20 एलव्ही 0577 में 51 बोरी गेहूॅं प्रत्येक बोरी में लगभग 50-50 किलो गेहूॅ भरा हुआ था, लोड किये हुये मिला, जिसने पूछताछ पर बताया कि दुकान में जगह न होने के कारण अस्थाई रूप से अमित चौधरी के मकान में गेहूॅ रखने आया है, दुकान के विक्रेता वह एवं उसका भाई कमलेश कोरी, हैं,  किन्तु दुकान का संचालन उसके द्वारा ही किया जाता है, अमित चौधरी के मकान के बाहर हिस्से में बने 2 कमरे को चैक किया गया, कमरों में 20 बोरी गेहूॅ तथा 70 बोरी चांवल रखा हुआ मिला, जिसके सम्बंध में अमित कुमार चौधरी के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये, राकेश कोरी के कब्जे से लोडिंग आटो मे लोड 51 कोरी में गेहू मय आटो के तथा अमित चौधरी से उसके मकान मे रखे हुये 20 बोरी गेहूॅ एवं 70 बोरी चांवल जप्त करते हुये  राकेश उर्फ मिथलेश कोरी तथा अमित चौधरी के विरूद्ध थाना बेलबाग में धारा 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

               पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)  के दिशा निर्देशन में राशन की कालाबाजारी में लिप्त पकडे गये उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की खण्डहर में ले जाकर हत्या

0 0
Read Time:5 Minute, 54 Second

गुमशुदा खुशवू उर्फ अजली की हुई अंधी हत्या का खुलासा

प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की खण्डहर में ले जाकर हत्या थाना रांझी अप क्र 1029/2021 धारा 302,201 भादवि

मृतिका – कु खुशबू उर्फ अंजली वंशकार पिता नंदकिशोर वंशकार उम्र 23 वर्ष निवासी वंशकार मोहल्ला सुभाषनगर झण्डा चौक रांझी

गिरफ्तार आरोपी –आकाश बेन पिता सूरज बेन उम्र 23 साल निवासी गंगा मैया सेंट मेरी स्कूल के पीछे राझी

               थाना रांझी अंतर्गत  दिनॉक 31-5-21 को नंदकिशोर वंशकार निवासी झण्डा चौक नई बस्ती रांझी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि  उसकी बेटी कुत्र खुशबू उर्फ अंजली वंशकार उम्र 23 वर्ष दिनॉक 31-5-21  को घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। सूचना पर गुमइंसान क्रमंाक 84/21 पंजीबद्ध कर गुमशुदा की दस्तयाबी के प्रयास किये गये।
              पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा  आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये गुमशुदा की शीघ्र पतासाजी कर दस्तयाबी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एव नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  रांझी श्री विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी है।  
            गठित टीम द्वारा पुनः गुम इंसान की तलाश पतासाजी करते हुये खुशबू के पूर्व प्रेमी संदेही आकाश बेन को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की जिसने पूछताछ मे बताया कि उसके खुशबू वंशकार से प्रेम संबंध थे जिसे वह दिनाक 31/5/2021 को अपनी एक्टिवा में बैठाकर व्हीकल स्टेट के खण्डहर क्वार्टर की पहली मंजिल में लेकर गया था, और  चाकू मारकर खुशबू उर्फ अजंली की हत्या कर दी एवं लाश को वही खंडहर मे छिपाकर वहॉ से भाग गया था।
             आकश बेन की निशादेही पर व्हीकल स्टेट के खण्डहर क्वार्टर मे दबिश दी गयी जहॉ मृतिका की खोपडी की हड्डी एवं शरीर की अन्य हड्डिया तथा सिर के बाल, मृतिका की चप्पल मिली, घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।  वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल.टीम उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर नरकंकाल रूपी हड्डियों को पीएम हेतु भिजवाया गया।
        
           सम्पूर्ण जांच पर पाया गया कि आकश बेन का खुशबु से बहुत दिनो से प्रेम संबंध चल रहा था इस बीच आकाश बेन को जानकारी मिली कि खुशवू उर्फ अंजली किसी अन्य लडके से बात करने लगी है, साथ ही खुशबू ने आकाश से शादी के लिए भी मना कर दिया था जो आकश बेन को नागवार था इस कारण आकाश ने खुशवू को सबक सिखाने के लिये मारने का प्लान बनाया तथा खुशबू को दिनाक 31/5/2021 को 1 बजे  मिलने के लिये सुभाष नगर  बुलाया था जहॉ से आकश बेन अपनी एक्टिवा मे खुशबू को बैठाकर व्हीकल स्टेट तक लेकर गया औेर धोबीघाट मे एक्टीवा खडी करके पैदल व्हीकल के खंडहर क्वार्टरो मे ले गया एवं गले मे चाकू मारकर खुशबू की हत्या कर लाश को खडहर के कमरे मे छिपा दिया था।
               आरोपी  आकाश बेन की निशदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुये आरोपी आकाश बेन पिता सूरज बेन उम्र 23 वर्ष  निवासी गंगा मैया सेंट मेरी स्कूल के पीछे राझी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 25-9-21 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।  

उल्लेखनीय भूमिका – अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते उप निरीक्षक आर. के. मार्काे महिमा रघुवंशी सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, लेखमणि मरकाम प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र तिवारी, शरदधर, आरक्षक वीरेन्द्र पटैल साकेत अविनाश, प्रिंस की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %