DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

ODI टीम में इन 3 प्लेयर्स को पूछ तक नहीं रहे सेलेक्टर्स

0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

डिजिटल भारत l वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है. इसके लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 3-0 से जीती. अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. लेकिन टीम इंडिया में तीन स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिला है. इससे इन प्लेयर्स के करियर पर खतरा मंडराने लगा है.

भारतीय टीम के सुपरस्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिला है. इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था. बांग्लादेश दौरे पर अच्छा खेल नहीं दिखा पाए थे. लेकिन वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 167 मैचों में 6793 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक शामिल हैं.

पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन उन्होंने लगातार मेहनत के दम पर उन्होंने फॉर्म वापस पाई और घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए, जो कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सके. उन्होंने भारत के लिए 6 वनडे मैचों में 189 बनाए हैं.

पिछले कुछ समय से अर्शदीप सिंह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन फिर भी सेलेक्टर्स ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया है. अर्शदीप पारी की शुरुआत में कातिलाना गेंदबाजी करते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेले हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कंपनी 11,000 लोगों की कर सकती है छुट्टी Microsoft के कर्मचारियों को बड़ा झटका,

0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

डिजिटल भारत l आईटी सेक्टर में लगातार कर्माचरियों की नौकरियों जा रही हैं. दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भी अब हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला लिया है. कंपनी ने बताया है कि ये छंटनी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट और एचआर डिपार्टमेंट से की जाएंगी. कंपनी 5 फीसदी कर्मचारियों यानी करीब 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. हालांकि इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

बड़े लेवल पर हो सकती है छंटनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल स्थितियों को देखते हुए कंपनी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. कंपनी अपने एचआर डिपार्टमेंट से करीब एक तिहाई लोगों को बाहर कर सकती है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह छंटनी पिछले सालों की तुलना में काफी बड़ी हो सकती है.

कितनी है कर्मचारियों की संख्या?
कर्मचारियों के आंकड़ों की बात करें तो 30 जून 2022 तक कंपनी के पास 2,21,000 लोगों की स्ट्रेंथ थी. इसमें से 1,22,000 कर्मचारी अमेरिका में कार्यरत हैं. वहीं, 99,000 कर्मचारी अन्य देशों में काम कर रहे हैं.

पर्सनल कंप्यूटर की गिरी सेल
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली कई तिमाहियों में पर्सनल कंप्यूटर की सेल में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही विंडोज और अन्य डिवाइस की सेल में भी गिरावट आई है, जिसका सीधा असर कंपनी पर देखने को मिला है.

पहले भी कंपनी कर चुकी है छंटनी
बता दें पिछले साल जुलाई में भी कंपनी ने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. वहीं, अक्टूबर महीने में कंपनी ने न्यूज वेबसाइट Axios को बताया था कि कंपनी ने करीब 1000 कर्मचारियों की छंटनी की थी.

कई कंपनियां बना रहीं छंटनी का प्लान
आपको बता दें अमेजन, मेटा, ट्विटर समेत कई कंपनियां छंटनी का प्लान बना रही हैं. इसके साथ ही खबर मिली है कि गूगल भी बड़े लेवल पर छंटनी करने का प्लान बना रही है. ग्लोबल मार्केट में चल रही मंदी की वजह से आईटी कंपनियां यह फैसला ले रही हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अधारताल इंडस्ट्रियल एरिया में पेंट फैक्ट्री में लगी आग

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

डिजिटल भारत l शहर के अधारताल इंडस्ट्रियल एरिया में बीती रात एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई। आग की चपेट में आए दो कर्मचारी झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना पर पहुंचे नगर निगम के दो दमकल वाहनों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
नगर निगम दमकल दमकल शाखा के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र अधारताल में संजीव गुप्ता की पेंट पेंट की फैक्ट्री है जिसमें गत रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

ज्वलनशील पदार्थ होने से देखते ही देखते आग भड़कने लगी। आस पास के लोगो ने तत्काल नगर निगम के दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही 10 मिनट में ही दमकल वाहन पहुंच गए।


जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री के अंदर दो कर्मचारी काम कर रहे थे जबकि चौकीदार बाहर बैठा हुआ था। आग बुझाने के चक्कर में कर्मचारी केदारनाथ राय ओर राजाराम आग की चपेट में आकर झुलस गए जिसमें केदारनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

केदारनाथ की हालत गंभीर बताई जा रही है। नगर निगम ने करीब आधे घंटे मशक्कत के बाद आग बुझा दी।
आग लगने की सूचना मिलते ही आईएसबीटी और रांझी से दमकल वाहन भिजवाए गए थे।

जिसके कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना आग आग फैल सकती थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ऐश्वर्या राय को बकाया टैक्स न जमा करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

डिजिटल भारत l रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय की जमीन पर बाकी टैक्स को मद्देनजर रखते हुए नासिक के तसलीदार ने एक्ट्रेस के खिलाफ नोटिस भेजा है। 

मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बहू और अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन वैसे तो काफी लाइमलाट में रहती हैं। अक्सर उनके नाम से कोई न सुर्खियां चलती ही रहती हैं।

लेकिन फिलहाल अभिनेत्री कोर्ट के नोटिस को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल ऐश्वर्या राय को बकाया टैक्स न जमा करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय की जमीन पर बाकी टैक्स को मद्देनजर रखते हुए नासिक के तसलीदार ने एक्ट्रेस के खिलाफ नोटिस भेजा है।

जानकारी के अनुसार अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को नासिक तहसीलदार के तरफ से नोटिस भेजा गया है। दरअसल नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी क्षेत्र में ऐश्वर्या की पवन चक्की के लिए जमीन है।

इसी जमीन का एक साल का टैक्स बाकी है। यह टैक्स 21,960 रुपये है। इसी को ध्यान में रखते हुए नोटिस जारी किया गया है।

कहा जा रहा है कि इस पहाड़ी क्षेत्र में ऐश्वर्या राय के पास करीब 1 हेक्टेयर की जमीन है। ऐसे में पिछले एक साल से बकाया राशि को लेकर अभिनेत्री की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है। जिसके चलते अब राजस्व विभाग को ये सख्त कदम उठाना पड़ा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

200 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, डीपीआर बनाने की चल रही प्रकिया

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

डिजिटल भारत l जबलपुर में आगामी चार माह में दो नए फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होते दिखाई देगा। पेंटी नाका और रद्दी चौकी में यह फ्लाईओवर बनाया जाना है। केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के तहत दो नए फ्लाईओवर को मंजूरी मिली हुई है।

कोशिश की जा रही है कि मई तक सारी प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण शुरू कर दिया जाए।

मप्र सड़क विकास निगम को यह फ्लाईओवर निर्माण का जिम्मा मिला हुआ है। जिसके द्वारा फ्लाईओवर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है। रिपोर्ट केंद्र के पास भेजने के बाद इसका टेंडर निकाला जाएगा।

मप्र सड़क विकास निगम के एमडी राजेंद्र चंदेल ने बताया कि अप्रैल तक फ्लाईओवर का टेंडर निकाल दिया जाएगा। पहले इस फ्लाईओवर को 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जाना था लेकिन मौजूद समय में इसकी लागत 100-100 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है।

800 मीटर होगी लंबाई- राजेंद्र चंदेल ने बताया कि पेंटी नाका से फ्लाईओवर का निर्माण होगा। इसकी लंबाई 800 मीटर होगी। इसी तरह रद्दी चौकी पर बनने वाले फ्लाई ओवर की लंबाई भी 800 मीटर ही होगी। रद्दी चौकी में फ्लाई ओवर आधारताल चौक से आगे तक जाएगा।

वहीं पेंटी नाका में यह फ्लाईओवर सेंट जोसफ स्कूल से सर्किट हाउस की तरफ तक निर्माण होगा। इससे भारी वाहन फ्लाईओवर से निकल जाएंगे। इससे जाम की स्थिति नहीं पैदा होगी। यातायात भी सुगम होगा।

दोनों ही फ्लाईओवर के निर्माण में बिजली के खंभे के अलावा पानी की पाइप लाइन और सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। फ्लाईओवर की ऊंचाई करीब पांच-पांच मीटर होगी।

बिजली विभाग ने पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने का अनुमानित खर्च मांगा जाएगा। जिसके आधार पर निर्माण एजेंसी को कार्य की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पारा लुढ़का, पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर, सुबह से लोगों को ठिठुराती रही बर्फीली हवाएं

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

डिजिटल भारत l पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण गलन बढ़ गई है, जिससे जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कड़ाके की ठंड है। चार किमी प्रतिघंटे की गति से चलीं उत्तरी हवाएं कंपकंपी छुड़ा रही हैं। सुबह से ही सूर्यदेव बादलों के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे हैं। धूप निकलने के साथ-साथ बादल भी आ जा रहे हैं। बर्फीली हवाएं लोगों को ठिठुराती रहीं।

मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक ठंड असर दिखाएगी। 19 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है। कहीं-कहीं बादल और छिटपुट वर्षा के भी आसार हैं।

गलन से तापमान में गिरावट जारी है। अधिकतम तापमान मामूली रूप से बढ़कर 19.9 से 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान आंशिक रूप से और कम होकर 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मंगलवार को भी शीतल दिन रहने की आशंका जताई जा रही है। जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में शीतलहर चलने का येलाे अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी तक ऐसा ही ठंड का असर बना रहेगा। 18-19 जनवरी के बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के संकेत मिल रहे है। इसके असर से तापमान में आंशिक बढ़ सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शरीफ ने पीएम मोदी को संदेश देते हुए कहा, शांति चाहता है पाकिस्तान

0 0
Read Time:3 Minute, 50 Second

पाकिस्तान अब बम और गोला-बारूद बनाने में अपने संसाधन खराब नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि हम दोनों ही परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। ईश्वर न करे अगर कोई युद्ध हो जाए। आखिर उसके बाद कौन बचेगा कि हमारे बीच क्या हुआ।

डिजिटल भारत l पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बीते कुछ दिनों में अपने देश की सच्चाई से मुंह मोड़ने की जगह जनता को असली स्थितियों से अवगत करा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के लिए बार-बार ऋण मांगने की तुलना भीख मांगने से की थी और कहा था कि उन्हें इसकी वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है।

अब उन्होंने भारत से रिश्तों को लेकर भी बयान दिया है। शरीफ ने कहा है कि भारत से तीन युद्ध के बाद उनका देश अपने सबक सीख चुका है।

पश्चिमी एशिया के प्रमुख मीडिया संस्थानों में से एक अल-अरेबिया को दिए इंटरव्यू में जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से भारत के साथ रिश्तों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से तीन युद्धों में पाकिस्तान ने सबक सीखे हैं और वे अब शांति चाहते हैं। उन्होंने चैनल के माध्यम से ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है, वह रुकना चाहिए।
‘युद्ध के लिए संसाधान खराब नहीं करना चाहते’
चौंकाने वाली बात यह है कि शरीफ ने इस बार भारत को कश्मीर पर कोई भी धमकी नहीं दी, बल्कि भारत से वार्ता की अपील करते दिखे। हालांकि, उन्होंने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के झूठे आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा कि इन कदमों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

पाकिस्तानी पीएम ने कहा, “हमारे पास इंजीनियर हैं, डॉक्टर हैं और कुशल कारीगर है। हम इन संपत्तियों को खुशहाली और क्षेत्र में शांति लाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, ताकि दोनों देश विकास कर सकें।

यह हम पर ही निर्भर है कि हम शांतिपूर्वक ढंग से रहें और प्रगति करें या एक-दूसरे से लड़ाई करते हुए अपना समय और संसाधन दोनों खराब करें।”
‘हम अब शांति से रहना चाहते हैं’
उन्होंने कहा, “हमने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े और इनसे लोगों को सिर्फ परेशानी, गरीबी और बेरोजगारी ही मिली है। हमने अपने सबक सीख लिए हैं और अब शांति से रहना चाहते हैं, बस हमारी असल परेशानियों का निपटारा हो जाए।”

बातचीत का संदेश
शहबाज शरीफ ने कहा, ”हम हमारी प्रॉब्लम सॉल्व करने को तैयार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा संदेश है कि चलिए बैठते हैं और बात करते हैं. पाकिस्तान नहीं चाहता कि हम हमारे संसाधनों को बम और बारूद बनाने में खर्च करें.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रणबीर को इस साल साबित करना होगा कि उनके नाम से दर्शक फिल्म देखने आते हैं. 

0 0
Read Time:3 Minute, 20 Second

रणबीर कपूर का करियर डांवाडोल है. चार साल बाद उनकी वापसी 2022 में फीकी रही थी

डिजिटल भारत l इस साल बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस जिन बड़ी फिल्मों का इंतजार कर रहा है, उनमें रणबीर कपूर की एनिमल शामिल है. इसका निर्देशन संदीप वांगा कर रहे हैं, जिनकी तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी पर बॉलीवुड में कबीर सिंह जैसी रीमेक बनी थी.

फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं.

फिल्म के बारे में तमाम बातें छुपा कर रखी गई थीं मगर अब धीरे-धीरे चीजें निकल कर सामने आने लगी हैं. खबरों के मुताबिक अब रणबीर कपूर और अनिल कपूर का रोल निकल कर सामने आ गया है. मूल रूप से यह एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें अनिल और रणबीर पिता-पुत्र की भूमिका निभा रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार दोनों एक्टर फिल्म में ऐसे पिता-पुत्र बने हैं, जिनकी आपस में बनती नहीं है. अंततः एक पुत्र अपने पिता के कैसे और कितने काम आता है, यही फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म को परिवारों के हिसाब से ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है और इसमें ड्रामा, एक्शन, रोमांस और थ्रिल है. हालांकि जानकारों के मुताबिक फिल्म में हिंसा खूब है और खास तौर पर रणबीर कपूर के किरदार पर आधारित ही कहानी का टाइटल एनिमल रखा गया है.

फिल्म के पहले पोस्टर में भी रणबीर कुल्हाड़ी दबाए हुए हैं और उनके हाथ तथा कुल्हाड़ी खून से सने हैं. फिल्म रणबीर और अनिल कपूर के बीच खेल करने वाला किरदार बॉबी देओल को दिया गया है. इस तरह वह फिल्म की अहम कड़ी होंगे. निर्माता फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.

एक तो संदीप साउथ के निर्देशक हैं और फिल्म के प्रति साउथ के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए इसमें बतौर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लिया गया है. पहले फिल्म में लीड हीरोइन का रोल परिणीति चोपड़ा को दिया गया था, मगर बाद में निर्माताओं ने कोई कारण बताए बिना उन्हें हटा कर मंदाना को ले लिया. सूत्रों के मुताबिक फिल्म में अन्य छोटे-छोटे किरदारों के लिए साउथ के अनेक चेहरों को लिया गया है. निर्माता की नजर साउथ से कमाई करने पर है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गर्मी का अभी से कर लें जुगाड़! Sale में आधी कीमत पर मिल रहे हैं AC

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत l सर्दियां अब कुछ ही दिन की बची हैं, उसके बाद गर्मी का सीजन शुरू हो जाएगा. लोग हीटर को पैक करके फिर AC और पंखे ऑन कर लेंगे. अगर आप गर्मी में एयर कंडीशनर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी लेना फायदे का सौदा है. क्योंकि Flipkart Big Saving Days में AC आधी कीमत में मिल रहे हैं. सेल में AC पर 55 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में सैमसंग, वोल्टाज, हिताची, एलजी सहित कई कंपनियों के एयर कंडीशनर काफी सस्ते में मिल रहे हैं…

Voltas 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC की लॉन्चिंग प्राइज 67,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 41,990 रुपये में उपलब्ध है. ICICI और Citi बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

Hitachi 1 Ton 3 Star Split Inverter AC की लॉन्चिंग प्राइज 48,200 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 37 परसेंट की छूट के साथ एसी उपलब्ध है. इसको फ्लिपकार्ट से 29,980 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके बाद कई बैंक ऑफर्स भी हैं.

SAMSUNG Convertible 1 Ton 3 Star Split Inverter AC की कीमत वैसे तो 50,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 27,999 रुपये में उपलब्ध है.

LG Super Convertible 6-in-1 Cooling 1.5 Ton 5 Star Split Dual Inverter की कीमत 75,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 41,990 रुपये में उपलब्ध है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत के इस खिलाड़ी ने टीम में नहीं चुने जाने पर दुख प्रकट किया है

0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत l ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू के दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान 13 जनवरी को ही किया जा चुका है. टेस्ट मैच के लिए टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के नेतृत्व में खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

जिसे उम्मीद थी कि उसे भी इस टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा लेकिन उसे निराशा हाथ लगी है. हम बात कर रहे हैं रणजी ट्रॉफी के मैचों में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी फैलाने वाले सरफराज खान के बारे में.

सरफराज खान ने टीम में नहीं चुने जाने पर दुख प्रकट किया है और कहा कि उन्हें चयनकर्ता ने कहा था कि तुम्हारे अच्छे दिन आएंगे और जल्द आएंगे. लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली.

एक इंटरव्यू में सरफराज खान ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने उन्हें कहा था कि इंतजार करो तुम्हारा समय जल्द आएगा. सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुने जाने पर नाराजगी व्यक्त की है. सरफराज खान की जगह सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

सरफराज खान ने कहा कि टीम के ऐलान के बाद मैं अकेला हो गया था और मैं खूब रोया था, क्योंकि कहने के बाद भी मेरा चयन नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि मुंबई के होटल में भी चेतन शर्मा से उनकी मुलाकात हुई थी.

इस दौरान भी चेतन शर्मा ने उनसे कहा था कि निराश न हों आपको मौका मिलेगा.

सरफराज खान ने कहा कि चेतन शर्मा से हुई इस मुलाकात के बाद भी उन्होंने एक शानदार पारी खेली, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला. सरफराज खान ने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 80.47 की औसत से 3380 बनाए हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %