डिजिटल भारत l जबलपुर केंट थाना मे 2020 से आरोपी केंट बोर्ड का स्वस्थ निरीक्षक अभिजीत सिंह परिहार के विरुद्ध भारतीय दंड सहिता तथा हरिजन अत्याचार अधिनियम की बिभिन्न धाराओं की अंतर्गत अधिवक्ता मौसम पासी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीवद्ध किया गया लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी की रसूल की चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई तब शिकायत कर्ता द्वारा हाईकोर्ट मे याचिका क्रमांक wp 7825/2021 दायर की गई थी जिसमे हाईकोर्ट ने जबलपुर की पुलिस अधीक्षक को प्रकरण मे निष्पक्ष कार्यवाही करके निर्धारित समय सीमा मे आरोपी की विरुद्ध कार्यवाही करने की निर्देश दिए गए थे
तत्पष्यात केंट टी. आई. अरविन्द चौबे एवं विजय तिवारी द्वारा फ़ारयादी एवं उसके परिवार की सदस्यो की व्यान लिए बिना ही स्पेशल कोर्ट मे खात्मा दाखिल कर दिया गया जिसे कोर्ट ने अस्वीकार करते हुए जाँच अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने की निर्देश जारी किए फिर भी तत्कालीन केंट टीआई ने कोई कार्यवाही नहीं की तब याचिका कर्ता अधिवक्ता मौसम पासी ने जबलपुर एसपी सहित तत्कालीन टीआई विजय तिवारी तथा वर्तमान टीआई अरविन्द चौबे की विरुद्ध अवमानना याचिका CONC 688/2023 दाखिल की गई जिसकी सुनवाई आज दिनांक 24/3/23 को जस्टिस मनेन्द्र सिंह भट्टी ने याचिका की प्रारंभिक सुनवाई करते हुए सिद्धार्थ बहुगुणा, टी. आई. अरविन्द चौबे तथा विजय तिवारी को अवमानना मे नोटिस जारी करके चार सप्ताह के अंदर जबाब तलब किया
डिजिटल भारत l नरसिंहपुर – एक और जहां नरसिंहपुर शहर के रानी अवंती बाई वार्ड में हजारों वर्ग फुट शासकीय जमीन पर प्लाट काटकर बेचे जाने के आरोप लगाये जाकर शिकायत कर हजारों वर्गफुट शासकीय भूमि आखिर है कहां ? इसकी जांच किये जाने की मांग की जा रही है जिसपर तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को जांच और कार्यवाही करने की फुर्सत नहीं है और ग्राम मलहौआ में हल्का पटवारी की सक्रियता पर की जा रही कार्यवाही चर्चा व जांच का विषय बन गई है । नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम मलहौआ में एक गरीब परिवार के कच्चे मकान को अतिक्रमण की कार्रवाई बताते हुए हल्का पटवारी के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर जिस तेजी से कार्रवाई की गई और उस कार्रवाई पर तहसीलदार नरसिंहपुर और पुलिस विभाग ने भी जिस तत्परता का उदाहरण दिया है उससे लगता है कि अब सरकार के जितने दावे गरीब भूमिहीनों को आवास के लिए भूमि और आशियाना दिये जाने को लेकर किये जाते रहे हैं,वह केवल सत्तापक्ष के चहेतों और अधिकारियों की मर्जी पर ही निर्भर हैं ।
दरअसल नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम मलहौआ निवासी चरणलाल ढीमर पिता झाउलाल ढीमर जोकि अपने परिवार के साथ 20-25 वर्ष से शासकीय पट्टे की भूमि जो राजस्व रिकॉर्ड में भगवानदास वल्द कंछेदी, छोटी बाई बगैरह के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज थी उस पर अपना कच्चा मकान बनाकर रह रहा था । महत्वपूर्ण बात यह कि उक्त भूमि जिसके नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है उसने न तो सीमांकन का आवेदन दिया और न ही अतिक्रमण की कोई शिकायत की किंतु हल्का पटवारी को अतिक्रमण होने की जिम्मेदारी का अहसास हुआ और बगैर किसी शिकवा शिकायत के उन्होंने तहसीलदार महोदय के समक्ष अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर केवल चरणलाल ढीमर पिता झाउलाल ढीमर निवासी ग्राम मलहौआ के द्वारा पटवारी हल्का नंबर 30 के खसरा नंबर 39/5 के रकबे पर 45× 40 फीट मवेशी बांधने और 45× 40 में कच्चा मकान बनाकर रहने का अतिक्रमण प्रतिवेदन पेश कर दिया ।
गौरतलब यह है कि उक्त भूमि पर अन्य लोगों के मकान भी बने हुए हैं किंतु उन सबको इस कार्यवाही से मुक्त और नजरअंदाज किया गया । हल्का पटवारी के इस प्रतिवेदन पर यह सब इतनी तेजी से किया कि इस दौरान चरणलाल ढीमर द्वारा अपने को जारी अतिक्रमण के मामले में जो नोटिस दिये उनको लेकर अपील की जो कार्रवाई की गई थी उस पर भी सुनवाई नहीं की गई । इस संबंध में कलेक्टर नरसिंहपुर के यहां भी 21 मार्च 2023 को आवेदन देकर राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी द्वारा की गई अवैधानिक कार्यवाही व कच्चे मकान को तोड़े जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई किंतु उसकी यह बात भी नहीं सुनी गई । हल्का पटवारी के प्रतिवेदन पर चरणलाल ढीमर का मकान जेसीबी बुलाकर ठेमी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों सहित राजस्व अमला ने जिस तेजी से तोड़ा और अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक गरीब को बेघर कर दिया जबकि ऐसे अनेक मामले आज भी अतिक्रमण की शिकायत किये जाने के बाद भी कार्यवाही करने के नाम पर मामलों को लटकाया जाता है । ग्राम मलहौआ में नरसिंहपुर तहसील के राजस्व अमले द्वारा गरीब के कच्चे मकान को जेसीबी बुलाकर जिस तरह से अतिक्रमण हटाने के नाम पर मनमर्जी और मनमानी की गई है निश्चित रूप से यह सत्ता के रसूखदारों के इशारे पर और प्रशासनिक अधिकारियों की हठधर्मिता की ओर इशारा करती है
डिजिटल भारत l आज शाम को जिले की पाटन तहसील के अंतर्गत कटंगी पौड़ी चरगवा पटना ककरहटा जटासी मिडकी सहित अन्य ग्राम में कुदरत का बड़ा कहर बरपा जहां किसानों की फसलों पर गरज चमक के साथ अति ओलावृष्टि हुई किसानों की माने तो इस ओलावृष्टि से गेहूं सहित अन्य फसलें जमीन पर विछ गई इससे किसानों को भारी क्षति हुई है किसानों का कहना है कि कुदरत ने एक बार फिर से मुंह का निवाला छीन लिया कटंगी के समीप पौड़ी ग्राम में जिस तरह से ओलावृष्टि हुई उसे जिसने भी देखा वह अवाक रह गया किसानों के अनुसार जमीन में 6 इंच तक की परत पड़ गई जिससे किसानों के माथे में एक बार फिर से चिंता की लकीरें खींच गई इस संबंध में किसान हाकम सिंह उर्फ गब्बू ठाकुर नेक नारायण सिंह दिलराज सिंह महेंद्र सिंह राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इस ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को अधिक छति हुई है/
100 ग्राम तक के ओले गिरे पौड़ी ग्राम के लोगों ने बताया कि तेज हवा बारिश के साथ करीब 100 ग्राम तक के ओले गिरने से गेहूं की फसल चौपट हो गई है साथ ही बाली का दाना भी टूट कर जमीन पर बिछ गया है वही कुछ किसानों ने बताया कि श्रमंडियों में बिकने जाने को तैयार खेतों में खड़ी और कटी फसलें बारिश और ओलावृष्टि से चौपट हो गईं। इस आसमानी आफत यानी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान गेहूं, चना की फसल बर्बाद होने से हुआ है। आसमान से आफत के रूप में मूसलाधार बारिश हुई, जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। 30 मिनट तक ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश ने तबाही मचा के रख दी गांव के गलियारों में, सड़कों पर, घरों के आंगन और छप्पर पर, हर तरफ सफेद ओलों की चादर दिखाई दी किसानों ने बताया कि दिन रात मेहनत करने के बाद इस वर्ष काफी अच्छी फसल की उम्मीद जताई जा रही थी किंतु उस पर भी पानी फिर गया
डिजिटल भारत l पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के समन्वय प्रयास से जिला जबलपुर में पदस्थ विवेचकों को और दक्ष बनाने तथा विवेचना में सुधार हेतु एक दिवसीय एक वृहद कार्यशाला का आयोजन होटल विजय महल में आज दिनॉक 19-3-2023 को किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विशाल धगट एवं न्यायमूर्ति सुजय पाल तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा श्रीमति मंजू सिंह प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याया बोर्ड जिला जबलपुर, उमाशंकर अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, विजय कुमार पाण्डे स्पेशल रेल्वे मजिस्ट्रेट, मुख्यन्यायिक दण्डाधिकारी आलोक प्रताप सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी अजय जैन, एडीपीओ देवर्षि पिंचा, वरिष्ठ अधिवक्ता संकल्प कोचर, की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कार्यशाला की रूपरेखा एवं उपयोगिता से सभी को अवगत कराया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) द्वारा भी सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुये अपराध विवेचना में सुधार के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। न्यायमूर्ति विशाल धगट एवं न्यायमूर्ति सुजय पाल द्वारा नई क्राईम पद्धति, तथा अपराध विवेचना में फॉरेंसिक की अहमियत, घटना स्थल से साक्ष्य का संकलन, आदि के सम्बंध में अत्यंत महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये। कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को श्रीमति मंजू सिंह प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड जिला जबलपुर द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 से सम्बंधित प्रावधान तथा साक्ष्य संकलन के सम्बद्ध में तथा जे.जे. एक्ट की विवेचना में हो रही त्रुटि के सम्बंध में बताते हुये विवेचना में सुधार के सम्बंध में बताया गया, तथा 2022 में क्या क्या अमेंटमेंट हुये है के बारे में बताया गया, उमाशंकर अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों एवं साक्ष्य संकलन एवं बच्चो के उम्र के टेस्ट किस प्रकार कराया जाये तथा चालान पेश करते समय क्या क्या त्रुटियॉ की जाती है, त्रुटियों को किस प्रकार सुधार किया जाये के सम्बंध में , विजय कुमार पाण्डे स्पेशल रेल्वे मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तारी करते समय किन बातों पर ध्यान रखा जाना चाहिये, रिमाण्ड लेते समय किस प्रकार फार्म भरे जायें, एन्टीसिप्ट्रेी बेल रिजेक्ट हेतु विरोध पत्र किस प्रकार तैयार करना चाहिये, तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 41(1) के नोटिस के सम्बंध में एवं न्याय दृष्टांत अरूणेश कुमार एवं जरीना बेगम के सम्बंध में मान्नीय मान्नीय सुप्रीम कोर्ट की जो गाईड लाईन है के सम्बंध में उद्बोधित किया तथा वरिष्ठ अधिवक्ता संकल्प कोचर द्वारा वर्तमान समय में घटित हो रहे सायबर क्राईम एवं सम्पत्ति सम्बंधी अपराध तथा धोखाधड़ी के मामले में अनुसंधान की बारीकियों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यशाला में अति. पुलिस अधीक्षक शहर मति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, जिला जबलपुर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात सहित जिले में पदस्थ 80 उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला के समापन पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
डिजिटल भारत l थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि बबलू उर्फ मुकेश सोनकर पिता माया राम सोनकर उम्र 34 वर्ष निवासी ,खटीक मोहल्ला दंगल मैदान के पास थाना बेलबाग का एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध एनडपीएस एक्ट, नशीले इंजैक्शन बेचना, मारपीट, आबकारी, आर्म्स एक्ट आदि के 17 अपराध पंजीबद्ध है, जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिला बदर की कार्यवाही की गयी, किंतु बबलू उर्फ मुकेश सोनकर आदतों मंे सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था, जिसकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश बबलू उर्फ मुकेश सोनकर के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) के द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शातिर बदमाश बबलू उर्फ मुकेश सोनकर उम्र 34 वर्ष को पकडा गया है जिसे जारी एन.एस.ए. के वारंट में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 16-3-2023 को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया जायेगा।
डिजिटल भारत I नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया गया 5 फरवरी को सोनिया वाकुलकर ने बताया प्रति 4 वर्षों से नेशनल मीडिया फाउंडेशन महिलाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है प्रथा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी हमने 2023 अचीवमेंट अवार्ड अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया है जो 5 फरवरी को भक्ति धाम आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने इसमें मुख्य राजेंद्र जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल मीडिया फाउंडेशन अशोका नंद महाराज सीके ठाकुर पदमा फाउंडेशन मीना सोनिया वाकुलकर आदि उपस्थित रहें 108 महिलाओं का सम्मान हुआ जिनमे प्रियंका बर्मन माउंटेनियर , रुपाली सिंघाई, सुलेखा मेहरा, लवली चौकसे, डॉ अर्चना शुक्ला, समाज सेवा के अनेकों कार्य में सहभागिता साथ ही साथ नेशनल मीडिया फाउंडेशन के अनेकों कार्य में विशेष सहयोगी के तौर पर सम्मानित किया सीमा चतुर्वेदी दैनिक पौधा रोपण प्रभारी पिछले 10 वर्षों से कदम संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान जन्मोत्सव पर पौधा रोपण अभियान में अग्रणी भूमिका कदम द्वारा चलाए जा रहे सभी गतिविधियों में सहभागिता कदम के कार्यों को लेकर कदम यात्रा* पुस्तिका के लिए सम्मान आदिती राजपूत एन एम एफ न्यूज़, रेनू नारंग दिशा वेलफेयर फाउंडेशन, प्रीति गुप्ता उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन, प्रदीप्ति सिंह फ्लाई अवे फाउंडेशन, श्रेया खंडेलवाल सिल्वर अचीवमेंट अवार्ड स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर थैलेसीमिया एवं रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता समाजसेवी सम्मान सुष्मिता विश्वास भाग्यदीप समिति कृति बाजपाई भरतनाट्यम 2023 डायमंड अचीवमेंट अवार्ड नेशनल मीडिया फाउंडेशन हमेशा से सांस्कृतिक प्रोग्राम को बढ़ावा देते आया है कृति तेजल विश्वकर्मा 2023 गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड, कहते हैं ना मां ही सबसे बड़ी गुरु होती है आपके बिना आपकी बिटिया का एक कदम भी चलना नामुमकिन था सोने जैसे हृदय और सोने जैसे निखार से आपने अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाया नेशनल मीडिया फाउंडेशन आपके इस अचीवमेंट की सराहना करता है और प्रतिष्ठा द्विवेदी लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्षप्रतिष्ठा द्विवेदी समाज सेवी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की स्टेट कोऑर्डिनेटर लाठी खेल को महिला और बच्चियों के बीच जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया पलक तिवारी डिजिटल भारत इंडिया की खबर, प्रतिभा भापकर क्षत्रिय मराठा समाज महिला मंडल एवं पार्षद डॉक्टर, सिमरन शुक्ला सिंह, रेवा टीवी एवं बेहतरीन उद्घोषक समाज सेवक डाक्टर सरिता साहू, प्रीति तिवारी, मिनी तिवारी, साधना जया, अनीता महिमा, संध्या राठी आरती, रिया शर्मा, मीना विनोदिया पत्रकार कल्पना तिवारी ,आराधना शर्मा, महिमा चौकसे, खुशबू कनक, आदित्य रेखा आदि हुआ सम्मान साथ ही साथ मां के नौ रूपों के साथ दी नृत्य की प्रस्तुति दी गई, फूलों वाली होली कृष्ण रासलीला का भी आयोजन किया गया संगीत और शुरू से सजाया दुर्गेश गर्ग मनोज कवियों ने दी शानदार प्रस्तुति अमित जैन राकेश रकेंदु इन सभी को एक माला में पिरोया बेहतरीन उद्घोषक अमित परनामी ने विशेष सहयोगी रहे डॉक्टर संजय असाटी, डॉक्टर अभिषेक, भूपेंद्र राज नेशनल मीडिया फाउंडेशन संभाग, अध्यक्ष ऋषभ रजक संभाग कार्यकारी अध्यक्ष व शहर के ऐसे ही सम्मानीय व्यक्ति शामिल रहे
डिजिटल भारत I रंगों से खेलने से न सिर्फ हमें खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. वैसे भी खुशियां आपकी सारी नकारात्मकता को सकारात्कता में बदल देती हैं और आप शारीरिक-मानसिक रूप से बहुत अच्छा महसूस करते हैं
होली के रंग ही जीवन में क्या उत्साह होली बोले रंग-गुलाल, पिचकारी, ढेर सारी मस्ती और पुआ-पुकवान. होली के रंग ही जीवन में उत्साह भरते हैं. यह वह त्योहार है, जब पूरा देश रंगों में सरोबोर होता है. रंगों के इस त्योहार में सभी अपने घर में अपने परिवार के साथ होते हैं. यह वहीं समय होता है, जब परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताने, एक-दूसरे को समझने और एक-दूसरे पर प्यार उड़ेलना का समय होता है. इस दिन सभी अपने भाई-बहनों, दोस्तों, पड़ोसी के साथ ही नहीं दुश्मन के भी गले लगकर रंग लाकर बधाई देते हैं. रंगों से खेलने से न सिर्फ हमें खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. वैसे भी खुशियां आपकी सारी नकारात्मकता को सकारात्कता में बदल देती हैं और आप शारीरिक-मानसिक रूप से बहुत अच्छा महसूस करते हैं. ग और उमंग का पर्व, होली Holi 2023 आने वाली है. इस साल 7 मार्च यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन Holika dahan होना है और उसके अगले दिन चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को होली मनाई जाएगी. होली के दिन से जुड़ी कई मान्यताएं भी हैं. एक ऐसा जीव है, जिसका होली के दिन दिखना बेहद शुभ माना जाता हैI
होलिका दहन 2023
हिंदू धर्म में होली के त्योहार का अत्यधिक महत्व है. यह 2 दिन का पर्व है जिसमें पहले दिन होलिका दहन होता है और दूसरे दिन रंग खेला जाता है. प्रतिवर्ष फाल्गुन मास में होली (Holi) पड़ती है. हालांकि, इस वर्ष होलिका दहन की तारीख को लेकर उलझन की स्थिति बनने लगी है. किसी का कहना है कि होलिका दहन 6 मार्च के दिन होगा, कोई कह रहा है कि 7 मार्च के दिन होलिका दहन शुभ माना जाएगा और कुछ ऐसे भी हैं जिनकी सहमति इन दोनों ही तिथियों के साथ नहीं है और उनका मानना है कि होलिका दहन 8 मार्च के दिन किया जाएगा. ऐसे में असल तिथि कौनसी है इसे लेकर असमंजस में पड़ना आम है. यहां जानिए किस दिन किया जाना चाहिए होलिका दहन और कब खेली जाएगी होली
डिजिटल भारत । नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव समीपवर्ती ग्राम बड़ी सिमरी में बीती रात दनादन गोली चलने से संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल जाने के साथ ही भीषण गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में मिक्सचर मशीन खड़ी करने को लेकर विवाद होते होते गोलीबारी तक पहुंच गई, अचानक गोली चलने से एक पक्ष के तीन घायल को एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल गोटेगांव पहुंचाया गया घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामला गोटेगांव तहसील क्षेत्र के ठेमी थाना के ग्राम बड़ी सिमरी का है जहां विवाद बढ़ने की वजह से देर रात गोलियां चल गईं जानकारी के मुताबिक रामजीपटेल नामक आरोपी ने रात में गांव के तीन युवकों पर जानलेवा हमला मिक्सचर मशीन को खड़ा करने को लेकर विवाद की शुरुआत हुईफिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी इसके बाद एक युवक ने तीनों के ऊपर गोलियों की बरसात कर दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए तीनों घायल बड़ी सिमरी गांव के निवासी हैं प्रहलादपटेल रवि पटेल और नीरजपटेल को गोली लगने की वजह से घायल होने के साथ-साथ गोली लगने से एक व्यक्ति का हाथ बुरी तरह फट गया घायलों ने बताया कि गोली रामजीपटेल नाम के युवक ने चलाई खून से लथपथ घायलों को गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर रेफर किया गया. फिलहाल घायलों को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.मिक्सचर मशीन हटाने को लेकर हुआ विवाद जानकारी के मुताबिक रवि पटेल नामक व्यक्ति मकान बनाने के लिए मिक्सचर मशीन लाया था. मशीन को उसने रास्ते में खड़ा कर दिया. रामजी पटेल द्वारा रास्ते में खड़ी मिक्चर मशीन को रास्ते से हटाने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. विवाद को बढ़ता देखकर रवि का भाई नीरज पटेल भी घटना स्थल पर आ गया, इसके बाद रवि का चचेरा भाई प्रहलादपटेल भी आ गया विवाद इतना बढ़ गयाकि रामजीपटेल ने तीनों के ऊपर गोलियां चला दीं साजिशपुलिस बल तैनात किया गयाजानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आई घटना के बाद एसडीओपी परसोत्तम मरावी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गोटेगांव थाने से ग्राम बडी सिमरी में तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचाकर स्थिति को कंट्रोल में किया ठेमी थाना प्रभारी शंकरसिंह ठाकुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34,294,324, 323 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है
भोपाल में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ,
लाडली बहना आवेदन आय प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं
एमपी लाडली बहना योजना क्या है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता एवं लाभ देखें
समाज में महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जीके द्वारा महिलाओं के लिए मध्यप्रदेशलाडलीबहनायोजना 2023 लागू करने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानजी के द्वारा शनिवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर सीहोर जिले के गौरव दिवस और नर्मदा पुरम गौरव दिवस कार्यक्रम में एमपीलाडलीबहनायोजना को आरंभ करने का ऐलान किया गया है। मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना की तरह ही MP लाडली बहनायोजना का संचालन किया जाएगा।
Ladli Behna Yojana Form के तहत राज्य की निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।इस योजना के तहत राज्य की बहनों को प्रतिवर्ष 12000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। अगर आपमध्य प्रदेश लाडली बहना योजना 2023 से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वकअंत तक पढ़ना होगा।
https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx
Contents
MP Ladli Bahana Yojana 2023 लाडली बहना योजना के तहत नहीं होगी आय प्रमाणपत्र की जरूरत Ladli Behna Yojana आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना के लिए जारी की गाइडलाइन लाडली बहना योजना के तहत 5 मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म 60,000 करोड़ रुपए का पड़ेगा बोझ लाडली बहना योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक की पेंशन नहीं लेने वाली महिलाओं को भी मिलेगा जून 2023 से लागू होगी Ladli Behna Yojana 2023 5 साल में खर्च होंगे 60 हजार करोड़ रुपए एमपी लाडली बहना योजना 2023 Key Highlights एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ Ladli Bahana Yojana का उद्देश्य प्रतिवर्ष 12000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना के लाभ एवं विशेषताएं MP Ladli Bahana Yojana 2023 के लिए पात्रता मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज MP Ladli Bahana Yojana 2023 के तहत आवेदन कैसे करें
MP Ladli Bahana Yojana 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर राज्य की गरीब बहनों के लिए MP लाडलीबहनायोजना 2023 को शुरू करने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत राज्य की निम्न मध्यम वर्ग की बहनों और गरीब महिलाओंको राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता राशि गरीब बहनों को 1000 रूपएप्रतिमाह प्रदान की जाएगी। यानी इस तरह 1 वर्ष में इस योजना के तहत महिलाओं को 12000 रुपए की धनराशि वितरित की जाएगी।जोकि लाभार्थी बहनों के सीधे बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।
भोपाल में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के बिन्दु
मेरी बहनों, मैं चाहता हूँ कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लागू करने में आपको कोई दिक्कत या समस्या न आए।
ये लाड़ली बहना योजना क्यों?
हमारे देश की धरती पर माँ, बहन और बेटी का हमेशा सम्मान रहा है। हम बेटियों और बहनों को दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती मानते हैं।
अगर विष्णु जी का नाम लेना है तो लक्ष्मीनारायण कहते हैं, कृष्ण जी का नाम लेना हो तो राधाकृष्ण कहते हैं और श्रीराम का नाम लेनाहो तो कहते हैं सीताराम।
लेकिन कालांतर में बेटियाँ भेदभाव का शिकार हो गईं।
मैंने अपने परिवार और अपने गाँव में देखा, बेटा पैदा हुआ तो ढोल बजते थे, गीत गाया करते थे, लड्डू बाँटे जाते थे!
अगर बेटी आ जाए, तो मुँह उतर जाता था! पढ़ेगा कौन, भैया पढ़ेगा और बेटी क्या करेगी?
यह देखकर मेरे मन में पीड़ा होती थी। मैं जब छोटा था, तब मेरी आवाज कोई नहीं सुनता था। मैं भाषण देता था कि बेटी है तो कल है, बेटी को आने दो!
एक बूढ़ी माँ ने कहा कि अगर बेटी आ गई, तो उसकी पढ़ाई और शादी का खर्च तू उठाएगा?
तब मैंने सोचा कि केवल भाषण से काम नहीं चलेगा, इसलिए जब विधायक-सांसद बना, तो अपने भत्ते से बेटियों की शादी करवानेलगा।
जैसे ही आपके आशीर्वाद से मैं मुख्यमंत्री बना, तो मैंने सबसे पहले कन्या विवाह योजना बनाई। मैंने तय कर दिया कि गरीब बेटियों कीशादी भाजपा सरकार करवाएगी!
ये अलग बात है कि जब कमलनाथ की सरकार आ गई, तो ये योजना बंद कर दी और शादी करवाने के बाद भी पैसा नहीं दिया।
मुझे लगा कि केवल कन्या विवाह से काम नहीं चलेगा। बेटी को बोझ नहीं, वरदान बनाना है। इसके लिए तय किया कि बेटी लखपतिपैदा होगी।
इसलिए बनी लाड़ली लक्ष्मी योजना। इसमें तय किया कि बेटी के पैदा होने पर उसके खाते में 30,000 रुपये डालेंगे, 21 साल की होनेपर 1 लाख 18 हजार रुपये मिल जाएंगे। आज 44 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी मध्यप्रदेश में हैं।
इसके बाद तय किया कि स्कूल जाने के लिए किताबें, यूनिफ़ॉर्म और साइकिल की व्यवस्था भी बेटियों के लिए की जाएगी।
हमने गरीब गर्भवती मजदूर बहन को 16,000 रुपये देने की योजना बनाई।
हमने लगातार योजनाएँ बनाई लेकिन कमलनाथ ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया।
मेरे मन को शांति नहीं मिली। गरीब बहन हजार-हजार रुपये के लिए परेशान हो जाती है, मैंने देखा है। मायके जाने के लिए भी कई बारपतिदेव पैसे नहीं देते थे।
मैं यही सोचता था कि वो दिन कब आएगा, जब मेरी बहनों को हजार रुपये के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
मैंने सोचा कि सगा भैया साल में एक बार रक्षाबंधन पर आता है और बहनों को उपहार देता है। मेरे मन में आया कि तू भी तो कुछ दे। मैंनेये भी सोचा कि साल में एक बार नहीं, सालभर कुछ दूंगा।
इसी विचार में से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनी। भाजपा की सरकार ने तय किया कि जितनी भी गरीब और निम्न मध्यमवर्गीयबहनें हैं, जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम है, या जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, तो और कोई शर्तनहीं है, ऐसी सभी बहनों को हर महीने 1,000 रुपये भेजूँगा।
साल में मिलेंगे 12,000 रुपये, दो बहूएँ हुईं तो 24,000 रुपये, घर में सास हुई तो उनकी पेंशन को 1,000 रुपये कर दूंगा, अगर पतिकिसान हैं तो उनको किसान सम्मान निधि के 10,000 रुपये मिलेंगे, इससे साल में एक परिवार को 56,000 रुपये की मदद मिलजाएगी।
इससे मेरी बहनों की इज्जत भी बढ़ेगी और सास-बहू का प्रेम भी बढ़ जाएगा। बहनें इन पैसों का सदुपयोग करेंगी और जरूरत पड़ने परअपने पति को भी पैसे दे देंगी।
ये बहनों की जिंदगी बदलने का महाअभियान है।
जब कमलनाथ आए तो उन्होंने बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को आहार अनुदान राशि देना बंद कर दिया था।
मेरी बहनों, आपको कोई भी प्रमाणपत्र बनवाने की जरूरत नहीं है, केवल लिख देना, तुम्हारा भैया मान लेगा।
शहर में तुम्हारे वॉर्ड में शिविर लगेगा। गाँव में भी शिविर लगाऊँगा। किसी दलाल के चक्कर में मत आना। कोई भी दलाली करे, तो 181 पे फोन कर देना, हथकड़ी लगवाकर जेल भिजवा दूंगा।
एक ही दिन में फॉर्म नहीं भरवाना। हम अपने कर्मचारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। एक दिन में 30 आवेदन भरे जाएंगे।जब तक आवेदन पूरे नहीं भरे जाएंगे, तब तक शिविर लगे रहेंगे। आपको आपके मोहल्ले में सूचना दी जाएगी। परेशान होने की जरूरतनहीं है।
25 मार्च से आवेदन भरवाना शुरू होंगे। सभी के पास बैंक खाते हैं, कोई रह गई हो, तो चिंता मत करना, खाते भी खुलवा दूंगा।
25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे, जरूरत पड़ी, तो इसे आगे बढ़ा दूंगा। 23 से लेकर 60 साल तक की बहनों के फॉर्म भरेजाएंगे।
10 जून को 1,000 रुपये की पहली किश्त बहनों के खाते में आ जाएगी।
आप सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
मैंने सारी शराब दुकानों के अहाते बंद करने का निर्णय लिया है। अगर कोई मासूम बेटी के साथ दुराचार करेगा, तो उसे फाँसी पर लटकादूंगा।
मेरी बहनें इज्जत और मान-सम्मान से जियेंगी, तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो जाएगा। बहनें मेरे लिए दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती हैं।
तुम्हारी जितनी तकलीफें हैं, भगवान उन्हें मुझे दे दें और तुम्हारी आँखों में कभी आँसू न आएँ, मेरी ऐसी प्रार्थना भगवान से है।
सभी बहनें अगर मुझ से सहमत हैं, तो संकल्प लें कि अपने भैया का साथ देंगी और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार केसाथ चलेंगी!
छाछ सेवन से आप आसानी से शरीर में जमा गंदगी और खराब कोलेस्ट्रॉल को दूर कर सकते हैं.
इसके पीछे आज के समय की खराब जीवनशैली और खान-पान का बहुत बड़ा हाथ है. लेकिन गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में आपका वजन तेजी से बढ़ने लगता है इसके कई कारण होते हैं ज्यादा ऑयली चीजों का सेवन और फिजीकली एक्टिव न होना आदि. अगर आप समय रहते ही शरीर में बढ़ते खराब कॉलेस्ट्रोल को कंट्रोल नहीं करते हैं तो इससे आपको दिल से जुड़ी बीमारियां जैसे- हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में आज हम आपको कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए छाछ के फायदे बताने जा रहे हैं जिसके सेवन से आप आसानी से शरीर में जमा गंदगी और खराब कोलेस्ट्रॉल को दूर कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (Dairy product in cholesterol) खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में छाछ कैसे होती है मददगार…..
छाछ कैसे करती है कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल (how to control cholesterol)
छाछ कैसे करती है कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल (how to control cholesterol)
छाछ में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स, प्रोटीन, पोटैशियम, फॉस्फोरस, गुड बैक्टीरिया, लैक्टिक एसिड और कैल्शियम जैसे सेहतमंद गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके शरीर में बढ़े हुए खराब कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने में मददगार साबित होते हैं. ऐसे में आप कोलेस्ट्रॉल को मेंटेंन करने के लिए छाछ को डाइट में जरूर शामिल करें.
अगर आप छाछ का बहुत ज्यादा सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है. छाछ में सोडियम की अधिक मात्रा मौजूद होती है, जो किडनी रोग से जूझ रहे लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
अगर आपको सर्दी जुकाम है तो भी छाछ का सेवन करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो भी छाछ पीने से परहेज करें. इसके अलावा एग्जिमा की समस्या में छाछ के सेवन से आपकी स्किन पर जलन और खुजली बढ़ सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.