DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

मतदाता जागरूकता रैली संपन्न

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

बरगी नगर :– संकुल केंद्र में आज स्कूली बच्चों के साथ मतदाता को जागरूक करने हेतु रैली संकुल प्राचार्य श्रीकिसन रायखेड़े के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें आसपास के ग्रामीण के साथ समस्त शिक्षक स्टाफ, समस्त बीएलओ और पंचायत कर्मी मौजूद रहे संकुल सह समन्वयक विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि, 17 नवंबर के विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो जिसके चलते जागरुकता रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए विभिन्न नारे जैसे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट के नारों के साथ ग्रामीणों को निर्भीक होकर मतदान करने का आव्हान किया गया है रैली के पश्चात सभी को शाला परिसर में मतदान करने की भी शफत दिलाई गई मतदान अनिवार्य के इस कार्यक्रम में सभी स्कूली बच्चों के साथ सेक्टर अधिकारी विवेक तिवारी, संकुल प्राचार्य श्रीकृष्ण रायखेड़े, एडीओ अनिल झरिया, जनपद सदस्य अशोक पटले, संकुल समन्वयक विपिन विश्वकर्मा, इग्नाशी मरकाम, सीमा मिश्रा, राजकुमार नेमा, सुषमा मालगाम, शिवकुमार शर्मा, नरेश कुशवाहा, सुखराम काकोड़िया, सोनू साहू सहित समस्त शिक्षक स्टाफ, बीएलओ देवेन्द्र पटेल, मनीष तिवारी, संतोष पटेल, रोहणी झारिया सचिव रामदीन पटेल विभिन्न पंचायत के कर्मचारी सहित ग्रामीणों की उपस्थित इस कार्यक्रम में रही ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

करवा चौथ पर क्या न करें

0 0
Read Time:6 Minute, 42 Second

इस साल कार्तिक माह 29 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है। इसका समापन पूर्णिमा पर 27 नवंबर 2023 को होगा। कार्तिक माह में तप और व्रत का माह है, इस माह में भगवान की भक्ति और पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं। पुराणादि शास्त्रों में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। हर मास का यूं तो अलग-अलग महत्व है मगर व्रत एवं तप की दृष्टि से कार्तिक की बहुत महिमा बताई गई है।
स्कंदपुराण के अनुसार-
‘मासानां कार्तिकः श्रेष्ठो देवानां मधुसूदनः।
तीर्थ नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ।’
अर्थात्‌ भगवान विष्णु एवं विष्णुतीर्थ के सदृश ही कार्तिक मास को श्रेष्ठ और दुर्लभ कहा गया है। कार्तिक मास कल्याणकारी माना जाता है। कहा गया है कि कार्तिक के समान दूसरा कोई मास नहीं, सत्युग के समान कोई युग नहीं, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगाजी के समान कोई तीर्थ नहीं है।
‘न कार्तिसमो मासो न कृतेन समं युगम्‌।
न वेदसदृशं शास्त्रं न तीर्थ गंगया समम्‌।’
सामान्य रूप से तुला राशि पर सूर्यनारायण के आते ही कार्तिक मास प्रारंभ हो जाता है। कार्तिक का माहात्म्य पद्मपुराण तथा स्कंदपुराण में बहुत विस्तार से उपलब्ध है। कार्तिक मास में स्त्रियां ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके राधा-दामोदर की पूजा करती हैं। कलियुग में कार्तिक मास व्रत को मोक्ष के साधन के रूप में बताया गया है।
पुराणों के अनुसार इस मास को चारों पुरुषार्थों-धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला माना गया है। स्वयं नारायण ने ब्रह्मा को, ब्रह्मा ने नारद को और नारद ने महाराज पृथु को कार्तिक मास के माहात्म्य के संदर्भ में बताया है।
इस संसार में प्रत्येक मनुष्य सुख, शांति और परम आनंद चाहता है। कोई भी यह नहीं चाहता कि उसे अथवा उसके परिवारजनों को किसी तरह का कोई कष्ट, दुख एवं अशांति का सामना करना पड़े। परंतु प्रश्न यह है कि दुखों से मुक्ति कैसे मिले?
हमारे शास्त्रों में दुखों से मुक्ति दिलाने के लिए कई उपाय बताए हैं। उनमें कार्तिक मास के स्नान, व्रत की अत्यंत महिमा बताई गई है। इस मास का स्नान, व्रत लेने वालों को कई संयम, नियमों का पालन करना चाहिए तथा श्रद्धा भक्तिपूर्वक भगवान श्रीहरि की आराधना करनी चाहिए।

कार्तिक में पूरे माह ब्रह्म मुहूर्त में किसी नदी, तालाब, नहर या पोखर में स्नान कर भगवान की पूजा की जाती है।
इस मास में व्रत करने वाली स्त्रियां अक्षय नवमी को आंवला के वृक्ष के नीचे भगवान कार्तिकेय की कथा सुनती हैं। कुंआरों-कुंआरियों एवं ब्राह्मणों को आंवला वृक्ष के नीचे विधिवत्‌ भोजन कराया जाता है। वैसे तो पूरे कार्तिक मास में दान देने का विधान है। बिड़ला मंदिर वाटिका में अक्षयनवमी के दिन मेला भी लगता है। स्कंदपुराण के वैष्णवखंड में कार्तिक व्रत के महत्व के विषय में कहा गया है-
‘रोगापहं पातकनाशकृत्परं सद्बुद्धिदं पुत्रधनादिसाधकम्‌।
मुक्तेर्निदानं नहि कार्तिकव्रताद् विष्णुप्रियादन्यदिहास्ति भूतले।’
अर्थात्‌ इस मास को जहां रोगापह अर्थात्‌ रोगविनाशक कहा गया है, वहीं सद्बुद्धि प्रदान करने वाला, लक्ष्मी का साधक तथा मुक्ति प्राप्त कराने में सहायक बताया गया है।

  • कार्तिक मास में दीपदान करने की विधि है। आकाश दीप भी जलाया जाता है। यह कार्तिक का प्रधान कर्म है।
  • कार्तिक का दूसरा प्रमुख कृत्य तुलसीवन पालन है। वैसे तो कार्तिक में ही नहीं, हर मास में तुलसी का सेवन कल्याणमय कहा गया है किंतु कार्तिक में तुलसी आराधना की विशेष महिमा है।
    एक ओर आयुर्वेद शास्त्र में तुलसी को रोगहर कहा गया है वहीं दूसरी ओर यह यमदूतों के भय से मुक्ति प्रदान करती है। तुलसी वन पर्यावरण की शुद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है। भक्तिपूर्वक तुलसीपत्र अथवा मंजरी से भगवान का पूजन करने से अनंत लाभ मिलता है। कार्तिक व्रत में तुलसी आरोपण का विशेष महत्व है। तुलसी विष्णुप्रिया कहलाती हैं।
  • इसी तरह कार्तिक मास व्रत का तीसरा प्रमुख कृत्य है भूमि पर शयन। भूमि शयन करने से सात्विकता में वृद्धि होती है। भूमि अर्थात्‌ प्रभु के चरणों में सोने से जीव भयमुक्त हो जाता है।
  • कार्तिक का चौथा मुख्य कार्य ब्रह्मचर्य का पालन बताया गया है।
    पांचवां कर्म कार्तिकव्रती को चना, मटर आदि दालों, तिल का तेल, पकवान, भावों तथा शब्द से दूषित पदार्थों का त्याग करना चाहिए।
    विष्णु संकीर्तन का कार्तिक मास में विशेष महत्व है। संकीर्तन से वाणी शुद्ध होती है।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राहुल सोनी बने ब्लॉक महामंत्री युवा कांग्रेस महामंत्री

0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

कटनी डिजिटल भारत न्यूज़।

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा पार्टी को मजबूत करने पार्टी के कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी देकर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत पर अहम भूमिका निभाने के लिए युवाओं के हाथ में बागडोर शॉप रहे हैं जिसके चलते मध्य कटनी युवक कांग्रेस दिव्यांशु प्रदेश युवक कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी व्ही श्रीनिवास व प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव नमई प्रधान जिला अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा की अनुमति से विधायक बड़वारा विधायक राघवेंद्र सिंह की अनुशंसा पर दशरमन निवासी राहुल सोनी को ढीमरखेड़ा ब्लॉक महामंत्री युवाकांग्रेस पर नियुक्त किया गया

जिस पर मंडलम अध्यक्ष रमेश प्रसाद गर्ग एवं युवक कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी द्वारा नव नियुक्त ब्लॉक महामंत्री को बधाई दी गई नव नियुक्त ब्लॉक महामंत्री राहुल सोनी द्वारा बताया गया कि पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी की गई है मेरे द्वारा कर्तव्य निष्ठ से अपने पदों का निर्वहन किया जाएगा और संगठन को मजबूत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की जाएगी।

नव नियुक्त ब्लॉक महामंत्री राहुल सोनी

Happy
Happy
50 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
50 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महादेवी मां की शिला का बढ़ता है आकार

0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

शारदीय नवरात्र के अवसर पर कटनी और जबलपुर जिले के सीमा पर ग्राम दशरमन में विराजी महादेवी मां के मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त मां से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है यह मंदिर हजारों वर्ष पूर्व का है पहले महादेवी माता एक छोटी सी पत्थर की सिला में थी लेकिन धीरे-धीरे इनका आकार बढ़ता गया और आज वह एक विशाल सिला के रूप में है जो कि आज भी ऊपर से खुली हुई है मंदिर के चारों तरफ घना जंगल पश्चिम की तरफ नदी और पहाड़ में विराजी महादेवी माता लोगों को बहुत भा रही हैं और लोग यहां पर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की आस्था लेकर दूर-दूर से पहुंच रहे हैं बुजुर्गों ने बताया कि यहां पर पूर्व में शेर और गाय की लड़ाई हुई थी जिस के पद चिन्ह आज भी चट्टानों पर मौजूद है गाय के खुर और शेर के पंजे चट्टान पर स्पष्ट दिखाई देते हैं महादेवी समिति अध्यक्ष पंडित रमेश गर्ग ने बताया की यह काफी पुराना मंदिर है इस मंदिर से अनेकों चमत्कारी कथाएं जुड़ी हैं यह पहाड़ में होने के कारण अत्यंत रमणीक स्थान है इन्हीं कारणों से यह आस्था का केंद्र बना हुआ है

ब्रिटिश शासनकाल में बनी थी महादेवी माता की मढ़िया –


ढीमरखेड़ा तहसील के दशरमन गांव में मां महादेवी का स्थान है। यहां पर माता को लोग शिला के रूप में पूजते हैं। लगभग 25 फीट ऊंची शिला को लेकर लोगों की मान्यता है, इसका कद हर साल बढ़ता जाता है। पहले यहां पर शिला मात्र 5 से 6 फीट की थी। लगभग 200 वर्ष पुराने स्थान पर अंग्रेजी शासनकाल में बनवाई गई छोटी से मढ़िया है, जिसके निर्माण के समय दूध व खून की धारा निकली तो काम बंद कर दिया गया था। कतला नदी के किनारे बने इस स्थान पर हर साल बसंत पंचमी को मेला लगता है। मां महादेवी का स्थान ढीमरखेड़ा के जंगलों के बीच है और प्राकृतिक स्थल का आनंद उठाने भी लोग यहां पर पहुंचते हैं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

उड़न दस्ता टीम द्वारा कार्यवाही की गई

0 0
Read Time:45 Second

डिजिटल भारत न्यूज़।जिला कटनी

कटनी जिला में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में श्री रमाकांत लोधी ( श्रम निरीक्षक ) जिला श्रम कार्यालय कटनी, FST टीम प्रभारी, विधान सभा क्षेत्र बड़वारा क्रमांक 91 ढीमड़खेड़ा थाना अंतर्गत आरोपी की किराना दुकान में 34 नग शराब FST टीम के द्वारा जप्त की गई, जपती उपरांत संबंधित थाने में FIR दर्ज की गई।
संलग्न:-
1 जपती टीप की प्रति ।
2 पंचनामा की प्रति ।
3 FIR की प्रति ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डिजिटल भारत स्वैग वाला गरबा के रंग में रंगी संस्कारधानी,

0 0
Read Time:4 Minute, 31 Second

नवरात्र पर डिजीटल भारत की ओर से भव्य गरबा व डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें 750 से अधिक महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने अलग-अलग टोलियांं बनाकर डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। रंगीन परिधानों में भक्तिमय संगीत के बीच डांडिया नृत्य देख दर्शक थिरकने पर मजबूर हो उठे।


नवरात्र पर शहर के देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों में सुबह-शाम मां की आराधना के साथ रात को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं। इसी के तहत हर साल की तरह इस वर्ष भी डिजिटल भारत मीडिया ने अपना गरबा महोत्सव का 11 साल आयोजित किया यह गरबा महोत्सव तीन दिवसीय गरबा महोत्सव था जिसमें तीनों ही दिन भिन्न-भिन्न प्रकार से माता की आराधना व गरबा का आयोजन किया गया शहर के शहनाई गार्डन उखरी विजय नगर परिसर में आयोजित गरबा व डांडिया नृत्य की शुरुआत महाआरती और मां सरस्वती व राम जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ की। सबसे पहले पंजाबी गीत पर महिलाओं व युवतियों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। गीत जय अंबे जगदम्बे मां पर आकर्षक डांडिया नृत्य पेश किया। इसके बाद मेरी झोपड़ी के द्वार खुल जाएंगे राम आएंगे, ढोलिडा ढोल रे मगाढ़वा मारे हीवड़ा में, ओ सारी रंगसारी गीत पर महिलाओं व युवतियाें ने शानदार प्रस्तुति दी।


युवतियों और बच्चों ने शानदार गरबा-डांडिया नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजिक डिजिटल भारत संचालक विजय कुमार चौक से, डिजिटल भारत संपादक नलिनकांत वाजपेई, डायरेक्टर प्रमोद पटेल, विजयनगर महिला क्लब एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ अध्यक्ष मंजू तिवारी, विजयनगर महिला क्लब के सदस्य व कार्यकारणी, पटेल कोचिंग क्लास की संचालिका लवली चौक से, ज्योति मेकओवर की संचालिका ज्योति पटेल, संगीत एवं नृत्य की शिक्षिका सपना, सिया इवेंट्स के संचालक आर्यन व प्रबंधिका पल्लवी दत्ता, ग्राफिक डिजाइनर वास सीनियर एडिटर आशुतोष शुक्ला एवं शहर के माननीय गण माननीय उपस्थित रहे तीनों ही दिन कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की आरती वी राम दरबार पर पुष्प व माला चढ़कर किया गया कार्यक्रम में मंच का संचालन डिजिटल भारत के डायरेक्टर प्रमोद पटेल व उद्घोषिका पलक तिवारी ने प्रथम दिन में किया दूसरे दिन उद्घोषक सिद्धांत जैन तथा तीसरे दिन उद्घोषक साकेत नंदा ताम्रकार ने मंच का संचालन किया
मुख्य अतिथि के रूप में कथा व्यास गुप्तेश्वर श्री गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव भगवान डॉ. स्वामी मुकुंददास जी महाराज व सुबोध आनंद जी महाराज एवं अतिथी व निर्णायक के तौर पर नीतू शाह डायरेक्टर ऑफ दिवस क्लब एडिटर ऑफ़ पर्पल इंडिया , प्रियंका कलचुरी अग्रवाल मेन फाउंडर ऑफ़ एचटीएससी एससी प्रमोशन पेज एंव को-फाउंडर ऑफ़ राजपूताना लेडीज क्लब , संचालिका लिटिल आइंस्टीन स्कूल निकिता राय भी उपास्थित रही

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रथम जबलपुर अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता 2023, 40 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत l प्रथम जबलपुर अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन आज दिनांक 20. 09.2023 को संघ कार्यालय में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् के वाइस-चैयरमेन एवं जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के अध्यक्ष आर. के. सिंह सैनी किया गया। संघ के सचिव राजेश आयोजन होगा का तिवारी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और भविष्य में इस तरह कर, आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 23, 24 एवं 25 सितंबर 2023 से निरंतर टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसमें लगभग 40 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट पहली बार कराया जा रहा है।

दूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी एड. मोहम्मद हमजा अंसारी, सुरेन्द्र त्रिपाठी, शशांक शुक्ला, राहुल रामचंदानी, दुर्गा सिंह, रीतेश कुशवाहा, क्रिस्टोफर एन्थोनी, रविशंकर वर्मा, विकास यादव, सुनील कुमार सिंह राजपूत, चन्द्रहास अग्रवाल, प्रशांत कोहाड़े, मोहम्मद साजिद खान, बैजू वरदान, रेनुबाला सिंह, सुनील कश्यप, विपिन मिश्रा, यशवर्धन शुक्ला, सचिन्द्र दुबे, सौरभ श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव, सुमित सेनगुप्ता, मो. एन्थोनी पिल्ले, रीता नौटियाल, शेखर कुमार तिवारी, निशांत झा, श्रीमती रेणुका शुक्ला, गुरूसिंह केशरी, एल्फाईन मैथ्यूस. रवीन्द्र कुमार विश्वकर्मा, अमरदीप जायसवाल, अक्षत नेहरा, सौरभ सिंह बघेल, आनंद पटेल, सौरभ दीक्षित, तरूण कुमार झारिया, अक्षय कुमार माझी, निशांत कुमार केसरवानी, अंजली श्रीवास्तव, विशाल पटेल आदि अधिवक्ताओं ने अपना पंजीयन कराया। टूर्नामेंट का संचालन जबलपुर चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष बृज दुबे के मार्गदर्शन में होगा। इस टूर्नामेंट में महिला एवं पुरुष अधिवक्ता साथ में खेलेंगे। संघ कार्यालय में आयोजित आज बैठक में संघ के पदाधिकारी अजय दुबे, यतेन्द्र अवस्थी, आशीष पाण्डे आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

किये जा रहे महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी रिजर्वेशन देने के लिए कानूनी प्रावधान

0 0
Read Time:3 Minute, 13 Second

डिजिटल भारत l महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी रिजर्वेशन देने के लिए जो कानूनी प्रावधान किया जा रहा है उसमें कोई कानूनी अड़चन नहीं है। कानूनी और संवैधानिक जानकार बताते हैं कि यह फैसला पूरी तरह से संवैधानिक परिधि में है। ऐसे में महिला रिजर्वेशन को लागू करने में कोई परेशानी नहीं होगी। कानूनी जानकारों ने बताया कि आने वाले दिनों में सीटों के रोटेशन के लिए संसद को कानून बनाना होगा।
साल 1992 में पंचायत के स्तर पर 33 प्रतिशत आरक्षण का क़ानून बनाए जाने के बावजूद यही आरक्षण संसद और विधानसभाओं में लाने के प्रस्ताव पर आम राय बनाने में तीन दशक से ज़्यादा लग गए हैं.
महिलाओं को आरक्षण ना देने के तर्क में सबसे आगे उनकी कम राजनीतिक समझ बताया जाता रहा है.
इसी के चलते पंचायत के स्तर पर आरक्षण देने के बावजूद सरपंच चुनी गई औरतों का कागज़ों पर नाम तो रहा, लेकिन उनके पति ही उनका काम करते रहे. इन्हें ‘सरपंच-पति’ का उपनाम तक दे दिया गया.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं ललिता कुमारमंगलम के मुताबिक़ ‘महिलाओं के अयोग्य’ होने का बहाना पुरुष उन्हें रोकने के लिए अपनाते रहे हैं. ऐसे में कड़े आदेश के अलावा कोई चारा नहीं है. बीबीसी से उन्होंने कहा, ”जब पार्टी के स्ट्रांग नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ़ से संदेश जाएगा तो सभी पुरुषों को समर्थन देना ही होगा.” वहीं तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुष्मिता देव मानती हैं कि पंचायतों में आरक्षण के अनुभव से सीख लेने की ज़रूरत है. महिला रिजर्वेशन बिल संवैधानिक दायरे में
लोकसभा के पूर्व सेक्रेट्री जनरल पीडीटी अचारी बताते हैं कि यह बिल संवैधानिक प्रावधानों के दायरे में लाया गया है। इसका काफी दिनों से इंतजार था अब लोकसभा में इसे पेश किया गया है। महिलाओं को इसके तहत 33 फीसदी रिजर्वेशन देने की बात है ऐसे में इसमें कोई कानूनी अड़चन नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एमएल लाहौटी बताते हैं कि वैसे संसद जब भी कोई संवैधानिक संशोधन करती है या संसद कानून बनाती है वह जुडिशल स्क्रूटिनी के दायरे में आ सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इस वर्ष 27 और 28 अक्‍टूबर को आयोजित किया जायेगा नर्मदा महोत्‍सव

0 0
Read Time:4 Minute, 28 Second

डिजिटल भारत l संगमरमरी सौंदर्य की नगरी भेड़ाघाट में इस वर्ष का नर्मदा महोत्‍सव 27 और 28 अक्‍टूबर को आयोजित किया जायेगा। शहर पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले इस दो दिवसीय महोत्‍सव की तैयारियों को लेकर आज शनिवार को कलेक्‍टर सौरभ कुमार सुमन की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में विस्‍तार से विचार विमर्श किया गया। कलेक्‍टर
कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्‍न हुई इस बैठक में विधायक अशोक रोहाणी, भेड़ाघाट नगर परिषद के अध्‍यक्ष चतुर सिंह
लोधी, जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, नगर निगम आयुक्‍त स्‍वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्‍टर शेर सिंह मीणा,
भेड़ाघाट नगर परिषद के पूर्व अध्‍यक्ष अनिल‍ तिवारी, सुनील जैन एवं महेश तिवारी, जबलपुर पुरातत्‍व, पर्यटन एवं
संस्‍कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में तय किया गया कि प्रतिवर्षानुसार नर्मदा महोत्‍सव में संगीत नाटक अकादमी द्वारा भेजे जाने वाले कलाकारों
के अलावा स्‍थानीय कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जायेगा। कलेक्‍टर सुमन ने बैठक में
कलाकारों के चयन की जिम्‍मेदारी नर्मदा महोत्‍सव आयोजन समिति की उपसमिति को दी है। उन्‍होनें कहा कि उपसमिति
जल्‍द से जल्‍द कलाकारों के नाम जबलपुर पुरातत्‍व, पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद को उपलब्‍ध करा दे।
सुमन ने नर्मदा महोत्‍सव के आयोजन स्‍थल के समतलीकरण से लेकर, साफ-सफाई, बेरीकेटिंग, कार्यक्रम स्‍थल
तक के पहुंच मार्गो की मरम्‍मत, पार्किंग एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था, यातायात व्‍यवस्‍था एवं मुक्‍ताकाशी मंच की साज-सज्‍जा
की जिम्‍मेदारी अलग-अलग विभागों को सौंपी। उन्‍होनें नर्मदा महोत्‍सव में आने वाले अतिथि कलाकारों के ठहरने, भोजन एवं
परिवहन की समुचित व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिये। आयोजन स्‍थल की विद्युत साज-सज्‍जा के बारे में भी बैठक में
जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में बताया गया कि नर्मदा महोत्‍सव के प्रचार-प्रसार के लिए जबलपुर शहर एवं भेड़ाघाट की प्रमुख होटलों एवं मेट्रो
बसों पर फ्लेक्‍स और बैनर लगाये जायेंगे। एफएम रेडियो, सोशल मीडिया के माध्‍यम से भी आयोजन का प्रचार-प्रसार किया
जायेगा। कलेक्‍टर सुमन ने बैठक में विधायक अशोक रोहाणी द्वारा दिये गये सुझाव पर प्रदेश के बड़े शहरों में प्रमुख
स्‍थानों पर होर्डिंग लगाकर नर्मदा महोत्‍सव का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में तय किया गया कि नर्मदा महोत्‍सव के अवसर पर नर्मदा के जलस्‍तर को देखते हुये ही भेड़ाघाट में शाम को
नौका विहार की अनुमति देने के संबंध में कोई निर्णय लिया जायेगा। बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुसार नर्मदा महोत्‍सव के
आयोजन स्‍थल पर विभिन्‍न विभागों द्वारा योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित स्‍टॉल लगाये जायेंगे। इसके अलावा पर्यटन
निगम एवं भेड़ाघाट नगर परिषद द्वारा खीर का स्‍टॉल भी लगाया जायेगा। बैठक में नर्मदा महोत्‍सव के दोनों दिन जबलपुर
शहर से भेड़ाघाट तक मेट्रो बसें चलाने का निर्णय भी लिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत-पाकिस्तान मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी… टूटे सालों पुराने रिकॉर्ड IND Vs PAK Asia Cup 2023:

0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

डिजिटल भारत । भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकबला बेनतीजा रहा. भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के चलते पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. पल्लेकेल में खेले गए इस महामुकाबले में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या का जलवा देखने को मिला.

एशिया कप 2023 में 2 सितंबर (शनिवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. पल्लेकेल में हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन लगातार बारिश के चलते पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. नतीजतन दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगा.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और हार्दिक पंड्या का जलवा देखने को मिला. हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं ईशान किशन के बल्ले से 82 रन निकले. ईशान ने 81 गेंदों का सामना किया और 9 चौके के अलावा दो छक्का लगाया.

ईशान-हार्दिक ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड

ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. यह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में भारत की ओर से पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही. हार्दिक-ईशान ने राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. द्रविड़-कैफ की जोड़ी ने साल 2005 में कानपुर वनडे में पांचवें विकेट के लिए 135 रन जोड़े थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %