Read Time:1 Minute, 19 Second
जबलपुर । हनुमानताल थाने के करिया पाथर मोहल्ले में रहने वाले एक युवक पर बदमाशों ने अंधाधूंध फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर युवक जान बचाने के लिए दौड़ता रहा। बदमाशों ने युवक को काफी दूर तक दौड़ाया। किसी तरह युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। युवक ने हनुमानताल पुलिस से शिकायत की है।पुलिस ने बताया कि सभी मुख्य आरोपित सहित सभी बदमाश जल्दी दबोच लिए जाएंगे। हनुमानताल के करिया पाथर मोहल्ले में रहने वाले रवि तिवारी बाल बाल बचा है। आगे बताया कि मुख्य आरोपित अवैध शराब बेचने का कारोबार करता है। उसके साथ में कई और लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने घायल रवि तिवारी की शिकायत पर आठ से दस बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
