मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आज भोपाल स्थित मंत्रालय में प्रदेश के कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन के प्रथम डोज से वंचित रहे नागरिकों को सितम्बर माह के अंत तक शत-प्रतिशत टीका लगवाया जाये। साथ ही 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से वर्चुअली चर्चा कर हाल ही में जिले में आये कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर श्री शर्मा को निर्देशित किया कि पॉजिटिव प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग के साथ कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी की जायें, ताकि समय पर आवश्यक उपायों को लागू कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। पॉजिटिव प्रकरणों पर नजर रखी जाये और क्राइसिस मैनेजमेण्ट ग्रुप के सदस्यों से परस्पर संवाद कर संक्रमण की स्थिति का जायजा लेते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा आने वाले समय में सभी संभावित आवश्यकताओं को देखते हुये ऑक्सीजन संयंत्र ऑपरेशनल स्थिति में हों, यह सुनिश्चित किया जाये। इनका कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये।
मुख्यमंत्री ने जिले में जन-जागरूकता की गतिविधियॉं लगातार चलाने और नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति सजग और सतर्क करने की बात कही। उन्होंने कहा वैक्सीनेशन कार्य में लगातार गति बनाये रखें, जिससे नागरिकों को प्रथम डोज के साथ वैक्सीन की दूसरी डोज भी समय पर लग जाये।
भोपाल स्थित मंत्रालय में समीक्षा के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Read Time:2 Minute, 57 Second