0 0
Read Time:1 Minute, 22 Second

जिला मलेरिया अधिकारी की टीम के द्वारा 1018 घरों में लावा का सर्वे कर 5 हजार 330 कंटेनरों में लार्वा जांच की गई। जिसमें 47 घरों के 63 कंटेनरों में लार्वा पाये गये। जनसमुदाय को लार्वा की पहचान एवं विनष्टीकरण कर स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। साथ ही 617 बुखार पीड़ित रोगियों की रक्षा पट्टी और आर.डी. किट के द्वारा जांच की गई, जिसमें मलेरिया पॉजिटिव शून्य था। डेंगू, पॉजिटिव केस के घरों एवं क्षेत्र के 185 घरों में स्पेस स्प्रे एवं फागिंग किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राकेश पहारिया के द्वारा शास्त्री नगर मेडिकल कॉलेज में डेंगू पॉजिटिव रोगी के घर टीम के साथ फॉलोअप किया गया तथा चेरीताल में डेंगू पॉजिटिव का फॉलोअप किया गया और स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। डेंगू रोगियों से जानकारी लेने मेट्रों अस्पताल एवं स्वास्तिक अस्पताल का निरीक्षण किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें