बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की नाकामियो बदौलत पूरे पाटन तहशील की विद्युत् व्यवस्था चरमराई हुई है। चारो तरफ विद्युत् अव्यवस्था को लेकर हा-हा कार मचा हुआ है। क्या किसान,क्या आम आदमी,क्या ग्रामीण क्या शहरी क्षेत्र में मौजूद शासकीय अशासकीय कार्यालय,प्रतिष्ठान सब के सब विद्युत् विभाग के अधिकारियो की मनमानी के आगे त्राहिमाम कर रहे है लेकिन इनकी पीड़ा सुनने और उसका निवारण करने की फुरसत विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों के पास नहीं है,ऐसा ही एक मामला पाटन तहशील के ग्राम तिलंगवा का है जहाँ का ट्रांसफर कई दिनों से खराब होने के कारण ग्राम के लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर है घर की महिलाओ को भी बिजली ना होने से बहुत परेशानी उठाना पड़ रही है। गाँव के कंचन सिंह लोधी,श्याम लाल, रघुनाथ सिंह पप्पू सिंह आदि ने बताया की हम कई दिनो से पाटन बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे है। लेकिन यहाँ हमारी समस्या सुनने वाला कोई नही है गाँव वालो के द्वारा टोल फ्री ना एवं CM हेल्प लाईन पर भी शिकायत की गई है लेकिन अभी हमारे गाँव मे ट्रांसफर नही रखा गया है। विभाग के जवाबदार अधिकारी से सवाल पूछे जाने पर ऐसा जबाब देते है जैसे इनकी कार्य के प्रति कोई जबाब देही नहीं। बिना बिजली के आखिर किसान कैसे अपनी जीविका के संसाधन जुटा पायेगा यह यक्ष प्रश्न है। यदि बिजली की कमी है तो उपभोक्ता को कटौती की लिखित जानकारी दी जाय नहीं तो अघोषित बिजली कटौती तत्काल प्रभाव से बंद कराई जाय। आज ग्रामीण क्षेत्र में आमजन पीने के पानी से लेकर तमाम तरह की परेशानियो से जूझ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय कार्यालय,निजी प्रतिष्ठानो के कार्य ठप्प पड़े है ग्रामीण थानो में बिजली न होने के कारण शिकायते दर्ज नहीं हो पा रही है जो बड़े चिंता का विषय है लेकिन पाटन के अधिकारियों के कानों मे जू तक नही रेंग रही है। शायद यहाँ के अधिकारी सरकार के ओहदे से अपना ओहदा बड़ा मान कर चल रहे है। जब इनसे बात करने की कोशिस की गई तो इनके द्वारा मीडिया संवाददाता का ना ब्लेक लिस्ट मे डाल दिया है। जब आप बिजली का बिल ले रहे है तो फिर उपभोक्ताओं को सुविधा भी दीजिए यदि समय रहते पाटन,बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचरियो ने अपनी कार्य प्रणाली नही सुधारी तो मजबूरन क्षेत्र की जनता के द्वारा विद्युत् कार्यालय पाटन का घेराव कर आंदोलन किया जायेगा विद्युत् अव्यवस्था से पीड़ित हर आमजन से अपील है आप सभी वास्तव में विद्युत् विभाग की कार्य प्रणाली से पीड़ित और परेशान है तो अपने घरो से बहुतायत मात्रा में निकलकर अपने अपने क्षेत्र में विद्युत कार्यालयों के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराते हुए बड़े आंदोलन की चेतवनी जारी करे जिससे आपकी आवाज सरकार तक पहुँचे जिससे मनमानी पे उतारू पाटन विद्युत् विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों पर लगाम लग सके
Read Time:4 Minute, 20 Second