0
0
Read Time:1 Minute, 19 Second
जीआईएफ में अचानक शाम को 4:30 बजे निर्माण का हूटर बज उठा जो कि किसी खतरे को संकेत कर रहा था। लोगों में खबर फैली कि निर्माणी परिसर की बिल्डिंग नंबर 1 के एससीपी शॉप के अंडर ग्राउंड में पानी का पाइप फटने से पूरे अंडर ग्राउंड में पानी भर गया। काम करने दो औद्योगिक कर्मचारी अंडर ग्राउंड की पैनल में फंसे हुए। इसके बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों में किसी अप्रिय घटना को लेकर भगदड़ मच गई। मेन गेट एवं टेलिफोन एक्सचेंज में फोन की घंटियां लगातार बज रही थी। इसी बीच एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल पर सायरन बजाते हुए पहुंच गई। आपदा बचाव दल में फंसे हुए दो कर्मचारियों को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस के द्वारा व्हीकल अस्पताल पहुंचाया। दस मिनट बाद में पता चला कि आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल थी। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।