0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन के द्वारा जिस तरह से आम जनता की सुरक्षा को लेकर कोरोना महामारी को लेकर वैक्सीनेशन का कार्य जिस गति से चलाया जा रहा है उस गति से देखा जाए तो ग्रामीण स्तर में सुविधा व समस्या के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना अधिक मात्रा में करना पड़ता है । इसी क्रम में मझौली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत महगवा व खलरी में दोपहर 12:00 बजे के बाद वैक्सीनेशन टारगेट को लेकर वॉल वैक्सीन खत्म हो जाने पर गांव के लोगों में महिलाओं ने प्रदर्शन किया और बताया कि दरवाजा बंद करके सभी लोग अपने परिचित लोगों को वैक्सीनेशन टीकाकरण करवा रहे हैं और हम सभी गांव वाले कई घंटों से लाइन में लगे परेशान हो रहे प्रशासन द्वारा योजना तो लागू कर देता है लेकिन उस योजना के तहत जिस तरह से वैक्सीनेशन सेंटर में नेट की प्रॉब्लम वैक्सीन की कमी व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को खाने पीने की व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन कोई भी उचित कदम नहीं उठाता है । जिसके चलते आए दिन छोटी मोटी घटनाएं का होना आम बात होने लगी है जबकि जिलाधिकारी व वैक्सीनेशन प्रबंधक की यह जवाबदारी बनती है कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर समय के पहले किसी बात की समस्या तो नहीं है यह पता लगाना है कि वैक्सीन कहीं कम तो नहीं हुई है और नेटवर्क की प्रॉब्लम तो नहीं है लेकिन ऐसा किसी भी उच्च अधिकारियों ने आज दिनांक तक जानकारी लेना नहीं चाहिए। साथ ही मोबाइल एप्प के जरिये रजिस्ट्रेशन कराने में लग रहा है अधिक समय जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में कई समस्याओं का सामना ग्रामीण सहित कर्मचारियों को झेलना पड़ता है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें