0 0
Read Time:4 Minute, 15 Second

बीएसएनएल में संचार सेवाओं में सुधार, कर्मचारियों की समस्याओं एंव बीएसएनएल विरोधी नितियों को लेकर आज दिनांक 04.09.2021 को बीएसएनएल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया एंव जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन में सैकडो कर्मचारी शामिल हुऐ। प्रदर्शन स्थल पर सभा भी की गई। सभा की अध्यक्षता काॅमरेड शिव कुमार यादव ने की। सभा को काॅमरेड लखन पटेल, काॅमरेड साकेत शुक्ला, कामरेड विवेक सिघंई, काॅमरेड अनूप पाण्डे, काॅमरेड आभिषेक सिंह एंव काॅमरेड बसंत कनौजिया ने संबोधित किया। सभा का संचालन काॅमरेड राघवेन्द्र अरजरिया ने किया। सभा को संबोधित करते हुऐ वक्ताओं ने कहा बीएसएनएल का जबलपुर प्रबंधन उपभाक्ताओं की अन्देखी कर रहा है बीएसएनएल की सस्ती सेवाओं की जानकारी के आभाव में उपभोक्ता निजि कंपनियों की ओर जा रहे है जिससे बीएसएनएल के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है, वही प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता भारत अभियांन पर भी जबलपुर प्रबंधन पानी फेर रहा है बीएसएनएल के कार्यालयों में साफ-सफाई का अभाव है सिर्फ साफ-सफाई के नाम पर ठेकेदारों के बिल पास किये जा रहे है, 40-40 वर्ष बीएसएनएल में सेवा देकर बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का भी बीएसएनएल जबलपुर प्रबंधन अपमान कर सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह नही कर रहा है जबकि बडे-बडे अधिकारियों के जबलपुर आगमन पर जबलपुर बीएसएनएल प्रबंधन बढे-बढे कार्यक्रम आयोजित करता है। बीएसएनएल कर्मचारियों के वर्ष 2018 से मेडिकल बिल पेंडिगं पढे है जिसको जबलपुर प्रबंधन दबा कर बैठा है, जिससे कर्मचारियों रोष व्याप्त है, ग्रामीण क्षे़़त्र में कर्मचारियों को 2 वर्ष के लिऐ स्थानांतरण किया गया था पूरे कोरोना काल में आवागमन के साधनों के आभाव में भी उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सेवाएं दी गई है, फिर भी 4 वर्ष बाद भी कर्मचारियों को शहरी क्षेत्र में लाने में प्रबंधन फेल रहा है। स्थानांतरण पाॅलिसी को लागू करने में पक्षपात एंव भेदभाव हो रहा है वक्ताओं ने बीएसएनएल जबलपुर प्रबंधन को चेतावनी दी की शीघ्र बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन द्वारा दिये गये 8 सूत्रीय माॅग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही करे अन्यथा दिनांक 15 सितम्बर 2021 से महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। प्रदर्शन में हनुमंत पटेल,पुष्पेन्द्र सिंह,एस के मालवीया,विमला बाई,सतीष पाण्डे, आशीष पीटर, प्रकाश मांझी, दिपक गौतेल, आर के शर्मा, राजेन्द्र सिंग,गणेश यादव, विनोद विश्वकर्मा, विवेक चैधरी, परिमल साधू, अभया कोर्डे, आकाश अकुल्वार, आर के शर्मा,शीष कुमार शर्मा, संदीप रजक, किशोरी लोधी,मुन्नी बाई, सोना रघुवंशी,सावित्री रघुवंशी, मीना कुर्मी, रजनी रैकवार, काली प्रसाद दूबे, एन के सोनी, अजय सोनी,राजाराम साहू सहित सैकडों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें