देश के ग्रहमंत्री अमित शाह का आगामी 18 सितंबर को प्रस्तावित जबलपुर आगमन एवँ कार्यक्रमो की तैयारी हेतु साँसद श्री राकेश सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवँ पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में बैठक की।
बैठक के उपरांत साँसद श्री राकेश सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जबलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए प्रसन्नता की बात है। कि देश के ग्रहमंत्री एवँ जिनके नेतृत्व में पार्टी नए आयाम स्थापित किये ।और देश मे ऐतेहासिक परिवर्तन हुए है। ऐसे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आगामी 18 सितंबर को जबलपुर आगमन होने जा रहा है, और यहाँ आदिवासी जननायक शहीद राजा शंकरशाह एवँ शहीद कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम के साथ ही आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव में जनजातीय नायकों के गौरव समारोह, देश की माताओं बहिनों को समर्पित उज्ज्वला -2 योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ समर्थ समृद्ध एवँ आत्मनिर्भर मप्र के निर्माण पर बुद्धिजीवियों से परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
साँसद श्री सिंह ने बताया। देश की आज़ादी में अनेकों क्रांतिकारीयो ने अपना बलिदान दिया है और जबलपुर में भी ऐसे वीर क्रांतिकारी बलिदानी रहे है। जिनने अंग्रेजों से समझौता न करते हुए। अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। ऐसे ही हमारे आदिवासी जननायक राजा शंकरशाह कुँवर रघुनाथ शाह ने भी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। और शंकरशाह ऐसे पहले राजा थे। जिन्हें उनके पुत्र रघुनाथ शाह के साथ अंग्रेजों ने तोप के मुंह मे बांधकर उड़ा दिया था। ऐसे वीर शहीद पिता पुत्रो के बलिदान दिवस के कार्यक्रम और आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह का आगमन जबलपुर में हों रहा है। ।इस दौरान श्री शाह आज़ादी पर केंद्रित प्रदर्शनी का लोकार्पण एवँ अवलोकन, राजा शंकर शाह कुँवर रघुनाथ शाह के जीवन पर केंद्रित लघु फ़िल्म का लोकार्पण, आज़ादी पर केंद्रित ई एल्बम का लोकार्पण, स्वसहायता समूह पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन, हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद एवँ बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे।श्री सिंह ने बताया अमित शाह जी के आगमन के पूर्व जिस दिन राजा शंकरशाह रघुनाथ शाह गिरफ्तारी हुई थी। उस 14 सितंबर से 17 सितंबर तक प्रतिदिन जबलपुर संसदीय क्षेत्र में प्रतीकात्मक कार्यक्रम होंगे। जिसमे 14 सितंबर को राजा शंकरशाह, कुँवर रघुनाथशाह की गिरफ्तारी पर चित्रण, 15 सितंबर को जबलपुर की ऐतिहासिक धरोहरों विशेषकर गोंड कालीन धरोहरों पर चित्र एवँ फोटोग्राफी प्रदर्शनी, 16 सितंबर को पारंपरिक लोकगीतों का आयोजन एवँ 17 सितंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।साँसद सिंह ने बताया कि गृहमंत्री के आगमन, कार्यक्रम एवँ अन्य तैयारियों हेतु जनप्रतिनिधियों एवँ प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गई।
Read Time:4 Minute, 34 Second