0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

मुंबई । एपिक रामायण पर बेस्ड ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ लोगों में गुस्सा टीजर रिलीज के समय से ही खूब दिख रहा। फिल्म रिलीज के साथ लोगों में इसे लेकर आक्रोश और बढ़ गया है। दरअसल फिल्म के डायलॉग से लेकर इसके डायलॉग और किरदारों को गलत तरीके से पेश करने का जमकर विरोध हो रहा है। 500 करोड़ से अधिक बजट में बनी इस फिल्म का लोगों को न तो वीएफएक्स पसंद आया है और न ही फिल्म के किरदार और डायलॉग्स । अब इस फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर करने वालों में ‘महाभारत’ के युधिष्ठिर यानी गजेंद्र चौहान भी शामिल हो गए हैं। इन्होंने तो सरकार से फिल्म को बैन करने की ही मांग कर डाली है। फिल्म के डायलॉग्स पर भड़की जनता की बात सुनकर फिल्ममेकर्स ने इसके डायलॉग बदलने की बात कही थी और इसे बदला भी गया। लेकिन, इससे भी मामला पूरी तरह से शांत होता नहीं दिख रहा।रामानंद सागर की ‘रामायण’ के कलाकारों के बाद अब बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में युधिष्ठिर बने गजेन्द्र चौहान इस फिल्म पर गरजते-बरसते नजर आए हैं। फिल्म टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन रह चुके गजेन्द्र चौहान ने इस फिल्म को लेकर इंडिया टुडे से बातचीत की। उन्होंने कहा कि टिकट खरीदने के बावजूद उन्होंने ये फिल्म नहीं देखी।

एक्टर ने कहा कि उनका दिल इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि उन्हें सिनेमाहॉल में जाकर इस फिल्म को देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रेलर और छोटी सी क्लिप देखने के बाद उन्हें लग गया कि ‘आदिपुरुष’ देखने लायक फिल्म नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी आस्था के साथ कोई समझौता नहीं चाहता। मैं भगवान राम को भगवान श्री राम के रूप में ही देखना पसंद करूंगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें