0 0
Read Time:4 Minute, 27 Second

जबलपुर । प्रदेश सरकार अपराधियों पर भी मुंह देखकर कार्रवाई कर रही है। अन्य कोई अपराधी गोली मारकर हत्या करने का आरोपी होता या किसी गरीब के मकान मे थोड़ी सी भी कमी होती तो अब तक उसका घर जमींदोज कर दिया गया होता, लेकिन आरोपी भाजपा नेता है तो उसके लिए कार्रवाई नहीं होती है। कुछ ऐसा ही मामला जबलपुर की युवती वेदिका की हत्या करने वाले भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा मामले में देखने मिल रहा है। प्रदेश सरकार अन्य अपराधियों के घरों, दुकानों को जमींदोज करने में तनिक भी देर नहीं करती है, लेकिन प्रियांश के घर ऑफिस पर अब तक सरकारी बुल्डोजर नहीं पहुंचा अपितु प्रियांश को प्रशासन एवं भाजपा नेता सहयोग कर रहे है, इसलिए शहर के युवक कांग्रेसी खुद बुल्डोजर सरकार को देने पहुंचे हैं ताकि अपराधी का घर ऑफिस तोड़ा जा सके। ये बात युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितिन राज बुधवार को प्रियांश विश्वकर्मा के घर बुल्डोजर लेकर पहुंचने के दौरान कहीं।
जितिन राज ने बताया की हमने एसपी और कलेक्टर को भी मौके पर आने के लिए कहा था, ताकि कार्रवाई को जल्द से जल्द अंजाम दिया जा सके। लेकिन वे दोनों ही नहीं आए हैं। भाजपा सरकार में प्रशासन भी उनके इशारों पर काम करता है ये हमने आज देख लिया। वेदिका को न्याय दिलाने हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे। जिस तरह से शहर में अपराधियों के घर मकान भरी बारिश में भी तोड़े जा रहे हैं, वैसे ही अपराधी भाजपा नेता का घर भी तोड़ा जाना चाहिए। प्रदेश में कितना ही बड़ा अपराधी हो यदि वह भाजपा की सदस्यता ले लेता है तो उसके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं, वहीं पार्टी छोडऩे पर उनका नेता भी अपराधी हो जाता है। जो कि दर्शाता कि किस तरह से भाजपा गुंडागर्दी कर सरकार चला रही है। आमजनों को केवल आश्वासनों के सहारे हरे भरे बाग दिखाए जा रहे हैं।
युवा कांग्रेसियों ने पंडा की मडिया गढ़ा से पैदल मार्च करते हुए जेसीबी को लेकर अपराधी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पहुंचे, और वहां धरने पर बैठकर कलेक्टर और एसपी का इंतजार करते रहे, युवा कांग्रेसियों ने किया शर्मा के घर के बाहर लगी एक बैनर को भी दिखाया जिसमें प्रियांशु शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह लगा हुआ था, और कहा कि यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो लोग देविका हत्याकांड के बाद प्रियांश को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता नहीं मान रहे थे, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष और जिम्मेवार व्यक्ति सामने आए और बताएं कि प्रियल से भारतीय जनता पार्टी के क्या रिश्ते हैं…
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा, पश्चिम विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष सचिन बाजपेई, सलिल चौकसे, श्रेष्ठ ठाकुर, सक्षम गुलाटी, कपिल भोजक, अमन अरबी,नितिन सिंह, रविंद्र गौतम, विवेक जैन,शादाब मंसूरी, सोनू कुकरेले, बसंत ठाकुर,राजा रैकवार, मोंटी बंशकार, अंकुर गुप्ता, शुभम बोहित, सलिल तिवारी, अभिनव बाजपई,शुभम अग्रवाल, निखिल जैन, राहुल बघेल,लकी गुप्ता समेत सैकड़ों युवक कांग्रेसी उपस्थित रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें