भोपाल । मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत लगातार हो रही है। इसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट इसके पीछे की वजह जीपीएस कॉलर को बता रहे हैं। जीपीएस कॉलर की वजह से चीतों को घाव हो रहा है। सूत्रों के अनुसार कूनो नेशनल पार्क के अंदर तीन और चीतों की गर्दन पर कीड़ों से संक्रमित घाव होने के संदेह हैं, जो स्पष्ट रूप से जीपीएस कॉलर की वजह से हुआ है। इससे चीतों का पता लगाने और उनका इलाज करने के लिए आपाधापी मच गई है।
सूरज की गर्दन पर बड़े संक्रमित घाव का एक वीडियो है, जिसकी शनिवार को मौत हो गई है। हैरानी की बात यह है कि कूनो में केवल नर चीते ही रहस्यमयी गर्दन की चोट की घटना से प्रभावित हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में शेरों और चीतों के इलाज में अपने अनुभव के लिए प्रसिद्ध वन्यजीव पशु चिकित्सक माइक टॉफ्ट कॉलर कूनो नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं।