सागर । बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सागर जिले के बिना में विधानसभा सम्मेलन में हिस्सा लिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। विजयवर्गीय ने बता दिया है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी का चेहरा कौन होगा। उन्होंने इसके लिए किसी नेता का नाम नहीं लिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी में कमल का फूल पार्टी का चेहरा होता है।
चेहरा को लेकर इसलिए कांग्रेस सवाल उठा रही है कि बीजेपी ने आधिकारिक रूप से अभी तक घोषणा नहीं की है। अधिकांश नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मांग रहे हैं। यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पीएम मोदी पर भरोसा करने की अपील एमपी के वोटरों से की है। ऐसे में यह सवाल बार-बार उठता है कि एमपी में बीजेपी का चेहरा कौन होगा। कैलाश विजयवर्गीय के बयान से यह बहुत हद तक साफ हो गया है कि चेहरा को लेकर बीजेपी में संस्पेंस बरकार है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा जरूर दिया था लेकिन उसकी सरकारों ने गरीबी हटाने के लिए कुछ नहीं किया। बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारें देश-प्रदेश के हित में अच्छा काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 18 वर्ष गरीब कल्याण को ही समर्पित रहे हैं। गरीबों के जीवन में बदलाव लाने वाली ये योजनाएं हमारी ताकत हैं। इनके दम पर ही आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हम पूर्ण बहुमत के साथ जीतेंगे।