0 0
Read Time:3 Minute, 58 Second

WhatsApp ने चैट बैक-अप के लिए,  WhatsApp ने iOS और Android डिवाइसेज पर चैट बैक-अप के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर को ग्लोबली रोल आउट करना शुरू कर दिया रोल आउट किया एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, आपकी Saved चैट भी रहेगी सुरक्षित

WhatsApp ने iOS और Android डिवाइसेज पर चैट बैक-अप के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर को ग्लोबली रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी के CEO मार्क जकरबर्ग ने इसकी घोषणा की है। iCloud और Google Drive पर होने वाले चैट बैक-अप को एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिल जाएगा।

WhatsApp ने iOS और Android डिवाइसेज पर चैट बैक-अप के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर को ग्लोबली रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी के CEO मार्क जकरबर्ग ने इसकी घोषणा की है। इस फीचर के रोल आउट होने के साथ ही iCloud और Google Drive पर होने वाले चैट बैक-अप को एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिल जाएगा।

मार्क जकरबर्ग ने फीचर को रोल आउट करते हुए जारी स्टेटमेंट में कहा कि इस रोल आउट के साथ हम अब यूजर्स को पूरी तरह से एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मैसेजिंग एक्सपीरियंस देने के लिए सक्षम हैं। Also Read – WhatsApp में ग्रुप चैट होगी बेहतर, Community फीचर पर काम कर रहा है ऐप

Facebook CEO ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा कि चैट बैक-अप के लिए आपको एक 64 डिजिट का एनक्रिप्शन की चुनना होगा, जो सिर्फ आपको पता होगा। न तो WhatsApp और न ही सर्विस प्रोवाइडर के आपके द्वारा बैक-अप किया गया मैसेज पढ़ पाएंगे। आप अपने चैट बैक-अप को बनाए गए 64 डिजिट कोड से अनलॉक कर सकेंगे। Also Read – गूगल खत्म कर सकता है WhatsApp यूजर्स के लिए अनलिमिटेड चैट बैकअप की सुविधा, जानें डिटेल

इस तरह क्रिएट करें एनक्रिप्टेड बैक-अप

सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं।

इसके बाद चैट पर टैप करें और चैट बैक-अप पर जाएं।

फिर एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड बैक-अप पर क्लिर करें।

अब आगे बढ़ने के लिए कन्टिन्यू पर टैप करें और पासवर्ड या की क्रिएट करें।

प्रक्रिया पूरी होने पर ‘done’ पर टैप करें। इसके साथ ही आपके WhatsApp चैट बैक-अप के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन शुरू हो जाएगा। इस बात का ध्यान रहे कि स्मार्टफोन को इस प्रक्रिया के लिए चार्ज पर लगाना भी पड़ सकता है।

इस तरह हटाएं एनक्रिप्टेड चैट बैकअप

WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं।

इसके बाद चैट्स पर टैप करें और चैट बैक-अप पर टैप करें।

अब एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट बैक-अप पर टैप करें।

फिर इसे ऑफ करने का विकल्प मिलेगा उसपर टैप करें। फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें और इस प्रक्रिया को बंद करें।

Facebook ने इस फीचर को रोल आउट करते हुए कहा कि इसके जरिए यूजर्स के डिजिटल कन्वर्सेशन के लिए और ज्यादा प्राइवेसी और सिक्युरिटी मिलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें