0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

धरती पर 87 लाख प्रजातियों के जीव-जंतु रहते हैं. इनमें इंसान भी शामिल है. धरती पर मौजूद सभी जीवों से चालाक और बुद्धिमान. शहर बनाने वाला. विकास करने वाला. प्रदूषण फैलाने वाला. सही वातावरण को खराब करने वाला. लेकिन क्या होता अगर इंसान इस धरती पर नहीं होता? क्या ये शहर दिखते. सड़क, यातायात और खेती-बाड़ी दिखती. क्योंकि ये सारी चीजें तो इंसानों ने आपस में जोड़ दी है. सोचिए…अगर इंसान धरती पर न होता तो कैसा नजारा होता. चलिए आपको कुछ तस्वीरों और कंटेंट से समझाने की कोशिश करते हैं

वैज्ञानिकों ने एक तस्वीर बनाने की कोशिश की है, जिसमें इंसान को शामिल नहीं किया है. यह तस्वीर कोई आम फोटो नहीं है, बल्कि इवोल्यूशन की एक कहानी बताती है जिसमें कई ऐसे जीव मिलेंगे जिनसे आप वाकिफ हो सकते हैं. या फिर आपने उन्हें कभी देखा नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया के फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर और पैलियोटोंलॉजिस्ट ट्रेवर वर्दी कहते हैं कि अगर इंसान धरती पर न होते तो यह धरती ज्यादा उवर्रक होती. ज्यादा जानवरों से भरी होती. ये जानवर जानवर बेहद बड़े आकार के हो सकते थे. जैसे डायनासोर या शार्क आदि

ट्रेवर ने बताया कि मोआ के अलावा 25 अन्य कशेरूकीय प्रजातियां खत्म हो गई. जिसमें जायंट हास्ट ईगल थे. क्योंकि ये मोआ का शिकार करते ट्रेवर वर्दी कहते हैं कि मेरे परदादा हजारों तोतों और पक्षियों के समूह को एकसाथ देखते थे. वो भी प्रकृति की गोद में. दादा ने सैकड़ों का समूह देखा. पिता मुझे एकाध जंगल में घूमते वक्त दिख जाते हैं. अगर इंसान नहीं होते तो धरती पर जंगली जीवों का जमावड़ा ज्यादा होता. जैसे जायंट्स और मोआस के सारी 9 प्रजातियां खत्म हो गई. ऐसा आधुनिक इंसानों के विकास के 200 साल बाद की बात है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?