जबलपुर । कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे हैं। 12 जून तक आनलाइन पहले चरण का पंजीयन होगा। इसमें दस्तावेजों का सत्यापन 15 जून तक किया जाएगा। कालेजों में दस्तावेज सत्यापन के लिए विद्यार्थी पहुंच रहे हैं।मानकुंवर बाई कालेज की डा.ऊषा कैली ने बताया कि पंजीयन के साथ ही कई विद्यार्थी अधूरे दस्तावेज संलग्न कर देते हैं जिस वजह से उन्हें सत्यापन में परेशानी आती है। प्रमुख रूप से विद्यार्थी जाति प्रमाण पत्र को सहीं तरीके से नहीं अपलोड करते हैं जिसकी वजह से उन्हें प्रक्रिया में दस्तावेजों को संसोधित करवाना पड़ रहा है।
डा. कैली ने बताया कि इस बार प्रवेश की प्रक्रिया छात्रों के लिए आसान रखी गई है। सीट आवंटन के साथ ही किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रवेश के लिए तत्काल विद्यार्थियों को फीस जमा करने का नियम लागू किया गया है। यदि विद्यार्थी सीट आवंटन के साथ ही प्रवेश का शुल्क नहीं जमा करते हैं तो उनका प्रवेश अमान्य हो जाएगा। इसकी जगह अन्य विद्यार्थी को सीट आवंटित की जाएगी। विद्यार्थी सीट आवंटन के साथ ही समय पर शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम से करें ताकि प्रवेश सुनिश्चित हो सके।
