0 0
Read Time:4 Minute, 58 Second

डिजिटल भारत: हम सब जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्वग के मुद्दे पर लगातार मुखर रही है। अयोध्याक में बन रहा भव्य  राम मंदिर बीजेपी के चुनावी एजेंडे में प्रमुखता से शामिल है। हिंदुत्व। का झंडा लेकर चलने वाली इस पार्टी को पता है कि अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन करने वालों पर ऐक्शैन लेकर किस तरह चुनावी फिजा बनाई जा सकती है। खुद मुख्य मंत्री योगी आदित्यैनाथ धर्मांतरण के मुद्दे पर अपने कड़े विचार जाहिर कर चुके हैं। कि यह सिर्फ जबरन धर्म परिवर्तन का मुद्दा नहीं है बल्कि राष्ट्री य सुरक्षा का मसला है। यही वजह रही कि पिछले साल विधानसभा में बाकायदा विधेयक पास करवा कर कड़ा कानून बना दिया गया है। इस कानून के तहत अब तक सैकड़ों आरोपी पकड़े जा चुके हैं

उत्त र प्रदेश के मुख्यामंत्री योगी आदित्यअनाथ धर्म परिवर्तन के मामलों पर लगातार सख्ती रुख दिखा रहे हैं। राज्य  में लगातार बढ़ते ऐसे मामलों को देखते हुए गैर कानूनी धर्मांतरण विधेयक-2020 पास कर कानून बनाया जा चुका है। इस साल जून में लखनऊ पुलिस ने देश भर में 1 हजार से ज्या2दा लोगों का धर्म परिवर्तन करवा चुके दो मौलानाओं मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर को अरेस्टध किया। इन लोगों ने नौकरी, शादी और पैसे का लालच देकर अपने मंसूबे कामयाब किए। और अब मेरठ से एक और मौलाना कलीम सिद्दीकी को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इस्ला मिक स्कॉ लर सिद्दीकी को अवैध धर्मांतरण के लिए विदेश से करीब 3 करोड़ रुपये की फंडिंग हुई थी। चुनावों से ठीक पहले पहले धर्मांतरण के ‘खेल’ में जुटे लोगों पर नकेल कस योगी सरकार ने जनता के बीच कड़ा संदेश देने की कोशिश की है।

मुसलमानों पर अत्याचार, कितना गिरेगी बीजेपी, चुनावी स्टंट…मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर गरमाई यूपी की सियासत

विपक्ष को पता है कि कैसे बीजेपी भुना सकती है  धर्मांतरण के मुद्दे को किस तरह बीजेपी यूपी चुनावों में भुना सकती है, विपक्षी पार्टियों को इसका पूरा आभास है। यही वजह है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद सभी दल योगी आदित्यकनाथ सरकार पर टूट पड़े हैं। सपा, बसपा के साथ आम आदमी पार्टी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। आप नेता अमानतुल्लाह खान ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अब मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी साहब को गिरफ्तार किया गया है, मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। इन मुद्दों पर सेक्यूलर पार्टियों की खामोशी बीजेपी को और मज़बूती दे रही है। यूपी चुनाव जीतने के लिए बीजेपी आखिर और कितना गिरेगी?’

सपा और बसपा ने करार दिया चुनावी हथकंडा

समाजवादी पार्टी से सांसद शफीकुर रहमान बरक ने भी योगी सरकार पर मुसलमानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मौलाना की गिरफ्तारी गलत है। बीजेपी सरकार के पास मुसलमानों को परेशान करने के करने के अलावा कोई काम नहीं। वहीं, बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने इस गिरफ्तारी को चुनावी हथकंडा बताया है। ‘हजरत मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी बीजेपी का यूपी विधानसभा चुनाव जीतने का हथकंडा है। जनता की नाराजगी से परेशान बीजेपी लोगों में डर खौफ दहशत का माहौल पैदा करके, समाज को बांटकर चुनाव जीतना चाहती है। बीजेपी अपने नफरत के अजेंडे को तत्काल रोककर मौलाना कलीम सिद्दीकी को रिहा करे।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें