डिजिट भारत l जिले में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ीं, गुरुवार को अलग-अलग तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की हो चुकी मौत अज्ञात वाहन ने ट्राईसाइकिल सवार दिव्यांग युवक को रौंदा, मौके पर मौत
डिंडौरी -बाईपास में वेयर हाउस के सामने शुक्रवार की दोपहर अज्ञात चार पहिया वाहन ने ट्राइसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में 20 वर्षीय दिव्यांग युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्राइसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी में बताया कि दिलीप मालवे पिता महेंद्र सिंह मालवे निवासी ग्राम जमुनिया घर से कटिंग कराने के लिए अपने पिता से पैसे लेकर मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से डिंडौरी के लिए निकला था। दोपहर लगभग ढाई बजे के आसपास बाईपास में वेयरहाउस के सामने अज्ञात चार चका वाहन में ट्राइसाइकिल को रौंद दिया। युवक टक्कर लगने से सड़क पर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना लगते ही युवक के माता-पिता व परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर परिजन रोते बिलखते नजर आए। अज्ञात वाहन के बारे में पता नहीं लग पाया है। घटना के बारे में पुलिस ने आसपास पूछताछ भी की, लेकिन कुछ पता नही लग पाया।तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रहीं गौरतलब है कि जिले में सड़क दुर्घटनाओ में बढ़ोतरी हुई है। प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं। गुरुवार को अलग-अलग तीन सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गए थे।