डिजिटल भारत l डिजिटल भारत न्यूज़ ने 3 दिन का महा गरबा उत्सव, मां की आराधना गरबे की ताल व धूमधाम से संपन्न किया जिसमें तीनों ही दिन अलग-अलग थीम पर प्रतिभागियों ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दी जिसमें डांडिया, ट्रेडिशनल गरबा , टॉर्च गरबा, गरबा रास आदि थीम शामिल थे स्वैग वाला गरबा जैसे कि नाम से ही समझा जा सकता है कि स्वैग वाला गरबा स्वैग से भरा हुआ था
ट्रेडिशनल गरबे के साथ-साथ तीनों ही दिन गरबे के बाद युवा वर्ग के लिए फ्री स्टाइल गरबा , व बॉलीवुड गीतों पर डीजे डांस का कार्यक्रम रखा गया डिजिटल भारत न्यूज़ व टेम्पटेशन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी इस बार गरबे में एक नयी पहल कि जिसमें शहर की विभिन्न दुर्गा समितियों का कार्य व उनकी मेहनत को सराहना व बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के मत से जबलपुर की विभिन्न दुर्गा समितियों में से पुरानी समय से काम कर रही 30 समितियों को सम्मानित किया उन समितियों के सदस्यों को अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया समितियों के सदस्यों व अध्यक्षों का कहना था
की डिजिटल भारत और टेम्पटेशन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ग्रुप की यह पहल बहुत ही सराहनीय है यू तो दुर्गा समिति एवं पंडालों को देखने सब आते हैं पर उनका सम्मान करना सभी भूल जाते हैं और उन्होंने गरबे की व्यवस्था और कार्यकर्म की सराहना की l