जबलपुर । मध्य प्रदेश की संस्कारधानी मेंअधिकारियों द्वारा आदिवासियों के साथ बड़े धोखे का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है 3 अधिकारियों ने फर्जी तरीके से आदिवासियों की करीब 500 करोड़ रुपये की जमीन बेच दी. ये सभी मलाई दार पदों पर तैनात हैं. हालांकि, मामला सामने आने के बाद सभी 3 अफसरों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. इनके खिलाफ पद के दुरुपयोग का भी केस दर्ज किया गया है।जमीन हस्तांतरण के इस मामले में चारों अफसरों ने कानून के उल्लंघन के साथ-साथ पद का दुरुपयोग किया. मध्य प्रदेश लैंड रेवेन्यू कोड की धारा 165 का खुला उल्लंघन कर यह जमीनें बेची गयी. ज्यादातर जमीनों को एक परिवार ने खरीदी है।
कुल 13 मामलों में करीब 50 हेक्टेयर से अधिक जमीनों का हस्तांतरण गैर आदिवासियों के नाम किया गया. मामले का खुलासा 2013 से 2015 के बीच हुआ था. 13 फरवरी 2023 को जांच रिपोर्ट लोकायुक्त को सौंपी गई. जिसमें इस पूरे कांड को एक सुनियोजित षडयंत्र और सामूहिक भ्रष्टाचार माना गया ।