0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

डिजिटल भारत I श्री राघव सेवा संस्थान जबलपुर एवं राम जानकी मंदिर ट्रस्ट झलौन, बेलखेड़ा तहसील, शहपुरा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सन्देश को चरितार्थ करने हेतु संस्था के द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर वृक्ष कार्यक्रम दिनांक 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को ग्राम झलौन में आयोजित किया गया जिसमे 1001 पेड़ लगाये गये, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य गुरुदेव जगत गुरु सुखानंद द्वाराचार्य स्वामी राघव देवाचार्य जी रहें, उनका स्वागत बालिकाओं ने सर पर कलश रख कर किया, श्री राम जानकी मंदिर में श्री राघव जी पुजन वेद मंत्रो से किया, एवं स्वामी जी के शिष्यों ने गुरु पादुकाओं पूजन किया, विशेष अतिथि के रूप में म. प्र. विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया , पूर्व विधायक बरगी प्रतिभा सिंह, भूतपूर्व महापौर प्रभात साहू, भूतपूर्व भाजपा मुख्य यूथ प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय, अतिरिक्त महाअधिवक्ता म. प्र. शासन विवेक शर्मा अधिवक्ता जय यादव, अधिवक्ता दिनेश पटेल, विनोद गोंटिया (मध्यप्रदेश विकास निगम के अध्यक्ष), प्रदीप गोंटिया (समाजसेवी), विजय चौकसे ( संचालक सेल नेट्वर्क), राम मूर्ति मिश्रा-वरिष्ठ नेता भाजपा (समाजसेवी), विजय कोरी समाजसेवी, प्रमोद पटेल -संचालक डिजिटल भारत, अधिवक्ता रवि सिंह एवं सभी संस्था के सदस्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें I

इस कार्यक्रम में नर्मदा पूजन, व्रक्षारोपण, हर घर तिरंगा , कलश यात्रा, कन्या भोजन, राम जानकी मंदिर में वेद मंत्रों के साथ पुजन एवं विशाल भंडारे के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस धार्मिक सामाजिक कार्य में लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और अपना योगदान दिया I संस्था के सदस्यों ने जानकारी दी की इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे I

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें