डिजिटल भारत l कुड़मी समाज को आदिवासी में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। आज आंदोलन के दूसरे दिन भी खड़गपुर-टाटा सेक्शन और आद्रा-सीनी सेक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मांग को लेकर आंदोलनकारी पहले भी रेल चक्का जाम कर चुके हैं। आंदोलन की सीधा प्रभाव पश्चिम बंगाल, झारखंड पर ड़ेगा। कई जगहों पर हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग सड़क और रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 84 ट्रेनों को गुरुवार को भी रद्द कर दिया है। , 11 ट्रेनों को भी डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है। टाटानगर से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेन रद्द हैं। कुड़मी समाज के कौस्तुर और खेमासोली के पास लगने वाला जाम लगातार दूसरे दिन भी रह सकता है, इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर चलाने का फैसला लिया है।
17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस
- 12262 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
- 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस
- 12152 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
- 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
- 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
- 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
18030 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस - 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
- 12906 शालिमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
- 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस
- 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या (08651) बराभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा को आद्रा से शुरू होगी - ट्रेन संख्या (22605) पुरुलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस की यात्रा को आद्रा से शुरू होगी.
- ट्रेन संख्या (18034) घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या (22894) हावड़ा-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या (18030) शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या (12022) बाड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या (12813) हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या (12810) हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल
- ट्रेन संख्या (22170) संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या (18615) हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस
आंदोलन प्रभाव चौथे व पांचवें दिन भी ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। हालांकि इन दोनों दिनों में केवल तीन ट्रेनें ही प्रभावित रही। इसके तहत आठ अप्रैल साईंनगर शिर्डी से रवाना होने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस और नौ अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस व पटना से रवाना होने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।