नई दिल्ली । मौका आखिरी हो और दांव पर इज्जत लगी हो तब बाजी पलटने वाला असली हीरो होता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला थाइलैंड के बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में। भारतीय स्टार लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने आखिरी अटेम्प्ट पर 8.37 मीटर की लंबी छलांग लगाई। हालांकि, वह गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए, लेकिन ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने आखिरी अटेम्प्ट को अंजाम दिया इससे भारत के टॉप बिजनसमैन आनंद महिंद्रा का भी दिल जीत लिया।
अपने पहले पांच प्रयासों में 24 वर्षीय खिलाड़ी केवल 8.12 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगा सका। श्रीशंकर ने अपनी आखिरी छलांग से पहले बाघ की तरह दहाड़ लगाई। इसी मोमेंट का वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्र ने लिखा- थाइलैंड में 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्रीशंकर मुरली की 8.37 मीटर की छलांग ने उन्हें पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करा दिया। यह उनका अंतिम प्रयास था और वह बाघ की तरह दहाड़ने लगे। हम सभी वैसी छलांग लगाने का प्रयास कर सकते हैं।