0 0
Read Time:1 Minute, 32 Second

नई दिल्ली । आज शाम साढ़े सात बजते ही विराट कोहली अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में उतर जाएंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पोस्ट ऑफ स्पेन में होना है। दो टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में एक-दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड्स भारत के इस महान बल्लेबाज का इंतजार कर रहे होंगे। दोनों देशों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच भी होगा। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में किंग कोहली के निशाने पर कौन-कौन से रिकॉर्ड्स होंगे।

विराट 500 इंटरनेशनल मैच तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय और कुल मिलाकर 10वें खिलाड़ी बनेंगे। वह सचिन तेंदुलकर के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे। मास्टर-ब्लास्टर ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड 664 मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी (538) और फिर मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (509) का नाम आता है। टॉप-10 की लिस्ट में महेला जयवर्धने (652), कुमार संगाकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोटिंग (560) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें