0 0
Read Time:4 Minute, 41 Second

राष्ट्रपति करेंगे जबलपुर की अंबिका को सम्मानित

डिजिटल भारत I जबलपुर भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने विद्यार्थियों को सम्मानित करता है। इस बार यह सम्मान जबलपुर की छात्रा अंबिका द्विवेदी को मिलने जा रहा है। देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द द्वारा छात्रा अंबिका को एनएसएस का सर्वोच्‍च राष्ट्रीय पुरस्कार एनएसएस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अंबिका, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की एनएसएस की छात्रा हैं। उन्हें सत्र 2019-20 का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने जा रहा है। मध्यप्रदेश से वे अकेली ऐसी छात्रा हैं, जिसे यह सम्मान मिलेगा। इस सम्मान के लिए 45 लाख स्वयंसेवकों में से उनका चयन किया गया है। अंबिका, ग्राम कनौर, तहसील बरही की निवासी हैं। वे रामपाल-कंचन द्विवेदी की पुत्री हैं।

45 लाख एनएसएस स्वयंसेवकों में चयन :

दरअसल राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरस्कारों में देशभर से दो विश्वविद्यालयों, 10 संस्थागत कार्यक्रम अधिकारियों एवं 45 लाख एनएसएस स्वयंसेवकों में से सर्वश्रेष्ठ 30 एनएसएस स्वयंसेवकों को चयन किया गया है। अंबिका को 24 सितंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा अवार्ड पदक, स्मृति चिन्ह और एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

गांव व परिवार में दौड़ी खुशी की लहर :

जैसे ही यह खबर उनके परिवार और गांव मे पहुंची तो अंबिका द्विवेदी के परिवार के साथ साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने कहा कि यह पूरे गांव के लिए गौरव का विषय है कि उनके गांव की बेटी को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिल रहा है। अंबिका द्विवेदी रामपाल द्विवेदी एवं कंचन द्विवेदी की पुत्री हैं।

गुरु, साथियों व माता-पिता को दिया अपनी उपलब्धि का श्रेय :

अंबिका द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय पुरस्कार एनएसएस अवार्ड 2019-20 की घोषणा की गई, जिसमें मध्य प्रदेश से मेरा चयन हुआ है। इसके लिए मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैंने अपने एनएसएस कार्यकाल के दौरान विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण करते हुए विभिन्न रक्तदान शिविरों में सहभागिता की स्वयं रक्तदान किया तथा औरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही पल्स पोलियो, एचआइवी एड्स, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छता अभियान, डिजिटल लिटरेसी, वित्तीय साक्षरता, स्वच्छ भारत अभियान जैसे विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। मेरे एनएसएस के कार्यकाल के दौरान मुझे हमारे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की ओपन यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डा. देवांशु गौतम का मार्गदर्शन और साथ हमेशा मिला और उन्होंने मुझे हमेशा इन कार्यों को करने की प्रेरणा दी। साथ ही विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक अशोक मराठे एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर कपिल देव मिश्रा ने सदैव मेरा मार्गदर्शन किया

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें