दिल्ली। नसीआर में बाढ़, बारिश, जलजमाव और उमस के बाद अब संक्रामक बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. बुखार, सर्दी-जुकाम, उल्टी और दस्त के बाद अब लोगों में खासकर बच्चों की आंखें लाल होने की समस्या (कंजक्टिवाइटिस) बढ़ गई है. आंखों में खुजली, जलन आदि से परेशान लोगों की संख्या नेत्र अस्पतालों में अचानक बढ़ने लगी है. डॉक्टरों का कहना है कि आंख में परेशानी को लेकर आने वालों में प्रत्येक तीसरा या चौथा व्यक्ति कंजक्टिवाइटिस से पीड़ित मिल रहा है. बता दें कि उमस और नमी के चलते यह संक्रामक बीमारी फैलती है. यह किसी संक्रमित व्यक्ति की आंख के सामने पड़ने, घर में उसके इस्तेमाल किए गए तौलिया, रुमाल या अन्य कपड़े से या फिर हाथ की गंदगी से फैलती है|
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सहित देश के दूसरे हिस्सों में कंजक्टिवाइटिस का संक्रमण बढ़ गया है. दिल्ली सरकार के गुरु नानक आई सेंटर सहित कई अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी आई है. डॉक्टरों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के कारण आई बाढ़ के दुष्प्रभाव के ये नतीजे हैं. इसी कारण से बड़ी संख्या में लोग कंजंक्टिवाइटिस की दिक्कत के साथ अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है पहले की तुलना में अब रोजाना आंखों के रोगियों की संख्या 50-60 फीसदी तक बढ़ गई है|