0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत I आज शनिवार 4 मार्च को मानस भवन के प्रेक्षागृह में लाइव प्रसारण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा I

दिनांक 04 मार्च 2023 को दोपहर 01ः00 बजे से बेबकास्ट भारत वी.सी. के द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का ऑन लाइन लाईव प्रसारण का आयोजन मानस भवन के प्रेक्षागृह में किया गया है।
निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने उपरोक्त कार्यक्रम के लिए उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त शिवांगी महाजन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, जी.एस. मरावी, नवीन लोनारे, सहायक आयुक्त संभव मनु अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, प्रभारी उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, प्रभारी सहायक यंत्री संदीप जायसवाल, उपयंत्री अजय लवाना, सी.ई.ओ. जेसीटीएसएल सचिन विश्वकर्मा, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी संजय मिश्रा, एवं समस्त संभागीय अधिकारी आदि को भी अलग-अलग कार्यो का आवंटन कर समय के पहले सारी व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के संबंध में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के द्वारा लगातार अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने की दिशा में साकारात्मक पहल की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप आज उपरोक्त हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी नोडल अधिकारी उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त शिवांगी महाजन से समन्वय बनाकर कार्य संपादित करेगें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें