0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

नई दिल्ली बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो ने अफगानिस्तान के खिलाफ गजब की बैटिंग करते हुए दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। उन्होंने मैच के तीसरे दिन लंच से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया। शंटो ने पहली पारी में भी वनडे अंदाज में शतक ठोका था। उन्होंने 175 गेंदों में 23 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 146 रन की पारी खेली थी। वह टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश टीम के लिए सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।शंटो ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया वह विराट कोहली के अंदाज में फ्लाइंग किस फेंककर जश्न मनाने लगे। यह मैच उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि दोनों पारियों में शतक बनाना किसी करिश्मा से कम नहीं होता है। बांग्लादेश के लिए उनसे पहले सिर्फ मोमिनुल हक ही ऐसा कर सके थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2018 में एक ही मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 176 और 105 रनों की पारी खेली थी।

वह 151 गेंदों में 15 चौके की मदद से 124 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जहीर खान ने अब्दुल मलिक के हाथों कैच आउट कराया। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 382 रन ठोके थे। जवाब में अफगानिस्तान टीम सिर्फ 146 रन बनाकर आउट हो गई थी। उसके 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके थे, जबकि जजई ने सबसे अधिक 36 रन की पारी खेली।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश ने गुरुवार को अफगानिस्तान को 146 रन पर आउट करके दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में 370 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। इस टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को कुल 16 विकेट गिरे। बांग्लादेश ने सुबह 9 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए और पहली पारी में 382 रन पर आउट हो गई। अफगानिस्तान की टीम 39 ओवर ही खेल सकी लेकिन बांग्लादेश ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उसने दूसरी पारी में एक विकेट पर 134 रन बना लिए थे। तेज गेंदबाज निजातुल्लाह मसूद ने अफगानिस्तान के लिए डेब्यू करते हुए पांच विकेट चटकाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें