सीधी। मध्यप्रदेश की सियासत में बीजेपी के लिए जुलाई का महीने बहुत भारी पड़ा है। महीने की शुरुआत में ही सीधी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बीजेपी का कथित नेता प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी के चेहरे पर पेशाब कर रहा था। वीडियो सामने आने के बाद सरकार की फजीहत होने लगी तो शिवराज सिंह चौहान ने डैमेज कंट्रोल का बीड़ा खुद उठाया। इसके बाद सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित दशमत रावत को भोपाल बुलवाया और पैर धोकर माफी मांगी। ऐसा नहीं करते तो आदिवासी वोट खिसकने का डर था। हालांकि बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने के लिए कांग्रेस को बड़ा मौका मिल गया। कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है।
सीधी पेशाब कांड के बाद एमपी में इंदौर का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ लोग दो आदिवासी भाइयों की पिटाई कार में बंदकर कर रहे थे। वीडियो सामने आते ही पुलिस एक्शन में आई। मुख्य आरोपी और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऐसे कुछ और वीडियो भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आए। ऐसे में बीजेपी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।