रायपुर । छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीतियों तैयार कर रही हैं। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी और सर्व आदिवासी समाज ने भी चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है।
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं। 2018 में पार्टी को मिली बंपर जीत के बाद उन्हें सीएम बनाया गया था। 2023 का विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस भूपेश बघेल के चेहरे पर लड़ने की योजना बना रही है। डॉ रमन सिंह, बीजेपी का प्रमुख चेहरा हो सकते हैं। हालांकि बीजेपी ने ये साफ नहीं किया है कि राज्य में बीजेपी का चेहरा कौन होगा। रमन सिंह लगातार तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 2018 में कांग्रेस की वापसी में सबसे अहम रो निभाने वाले टीएस सिंहदेव 2023 के विधानसभा चुनाव का भी मुख्य चेहरा हो सकते हैं। टीएस सिंहदेव ने 2018 का कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया था। टीएस सिंहदेव को हाल ही में राज्य का डेप्युटी सीएम बनाया गया है।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को अरविंद नेताम रोचक बना सकते हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने घोषणा की है कि सर्व आदिवासी समाज इस बार के 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा।