जबलपुर । मौसम विभाग के अनुसार बारिश करने वाली मौसमी प्रणालियां अब भी सक्रिय हैं। अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलाें में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है। अधिकांश जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं। करीब एक सप्ताह के इंतजार के बाद बीते दो दिनों से शुरू हुआ बारिश का नया दौर जारी है। रविवार को भी मजबूत मौसमी प्रणालियाें से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हुई। कहीं जोरदार बारिश तो कहीं रुक-रुक का बौछारें पड़ती रहीं। सुबह से शाम तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। वातवरण में घुली नमी से उमस भरी गर्मी से भी लोगों को काफी हद तक राहत मिली। मौसम मनभावन रहा।
शहर में खंड-खंड वर्षा का नजारा भी देखा जा रहा है। रविवार वैसे तो दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही पर शाम को पूर्व क्षेत्र में कुछ देर हुई जोरदार बारिश से सड़कें पूरी तरह से तरबतर हो गई। वहीं पश्चिम क्षेत्र में सिर्फ बूंदबांदी ही हुई। इसी तरह कहीं-कहीं तेज बौछारें तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। मानसून सीजन में बारिश का कुल आंकड़ा 21 इंच के पार पहुंच गया है। वहीं गत वर्ष आज के दिन तक कुल 20 इंच बारिश ही हुुई थी। रविवार को सुबह से शाम तक करीब पौन इंच बारिश दर्ज की गई।