0 0
Read Time:3 Minute, 36 Second

डिजिटल भारत l नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साफ किया है कि UPI पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन PhonePe, Google Pay और Paytm वॉलेट जारी करने वाली कंपनियों को चार्ज देना होगा। मतलब UPI पेमेंट करने वाले ग्राहकों को किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन अगर आप एक कारोबारी हैं और आपके अकाउंट के वॉलेट में पैसे हैं। अगर आप वॉलेट के पैसों को ट्रांसफर करना चाहता है, तो इस ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा।

बता दें कि Paytm, PhonePe और Google Pay ऐप के जरिए UPI से किसी दूसरे UPI ऐप में इंस्टैंट पेमेंट होता है। लेकिन डिजिटिल वॉलेट में पैसों को स्टोर कर दिया जाता है। इसके बाद उससे पेमेंट किया जाता है। इसी डिजिटल वॉलेट से 2000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर चार्ज लिया जाएगा। हालांकि जो यूजर डिजिटल वॉलेट से पेमेंट करेगा, उससे नहीं बल्कि जो कारोबारी डिजिटल वॉलेट से पैसे रिसीव कर रहा है, उससे वसूला जाएगा।

NPCI ने आज कहा कि UPI से पेमेंट पर पुरानी व्यवस्था जस की तस है, इस पेमेंट सिस्टम में कोई बदलाव नहीं है. ₹2000 तक के पेमेंट पर अभी भी कोई चार्ज नहीं है. यानी कि बैंक अकाउंट से किसी अन्य बैंक खाते में की गई पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं है. लेकिन प्री पेड वॉलेट के जरिए की गई UPI पेमेंट पर मर्चेंट को चार्ज देना होगा. इसका ग्राहक पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ऐसे ट्रांसैक्शन की संख्या 1% से भी कम है. NPCI ने कहा कि UPI फ्री, फास्ट, सिक्योर और सीमलेस है. हर महीने बैंक अकाउंट के जरिए कस्टमर्स और मर्चेंट्स के लिए 8 बिलियन ट्रांजैक्शन प्रोसेस होते हैं, जो बिल्कुल फ्री होते हैं.
PPI मर्चेंट्स पर लगेगा चार्ज (PPI Merchants Transaction)
UPI के जरिए सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट को लिंक करके किया जाता है, ऐसे ट्रांजैक्शंस 99.9% हैं. ऐसे बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट वाले ट्रांजैक्शन अभी भी फ्री हैं. हालांकि, कुछ गाइडलाइंस के तहत PPI Wallets को इंटरऑपरेबल यूपीआई इकोसिस्टम में लाया गया है, जिसके बाद इनपर इंटरचेंज चार्ज लगेगा. ये चार्ज बस PPI मर्चेंट्स पर ही लगेगा, कस्टमर्स पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. साथ ही बैंक अकाउंट टू बैंक अकाउंट बेस्ड यूपीआई पेमेंट फ्री बने रहेंगे. इससे कस्टमर्स के पास किसी भी बैंक अकाउंट, RuPay Crediy Card और प्रीपेड वॉलेट्स के जरिए यूपीआई ऐप्स पर फ्री ट्रांजैक्शन का ऑप्शन मिलता रहेगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें