डिजिटल भारत l जिला मुख्यालय के रेडक्रास के सामने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना बहुत ही जरूरी
जिला मुख्यालय स्थित रेडक्रास के सामने इस समय अतिक्रमण के चलते यातायात भारी प्रभावित हो रहा है। लगातार बड़े व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकान से सामान बाहर निकाल कर सजा रहें हैं। इसी तरह अनेक वाहन भी रेडक्रास के सामने और चौपाटी के सामने भारी मात्रा में खड़े रहने के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। प्रतिदिन रेड क्रॉस भवन के सामने और चौपाटी के सामने वाहनों का जाम लगना एक आम सी बात हो गई है। बड़े व्यापारियों के द्वारा रुपयों की लालच में अपने दुकान की सामग्री को बाहर निकालकर प्रदर्शन करते हैं। इसी तरह चल व्यापारी के द्वारा भी आवागमन को भारी बाधित कर रहे हैं। जब तक नगर पालिका और यातायात विभाग ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही नहीं करेंगे जब तक इनके द्वारा यातायात को प्रभावित करते रहेंगे, जिससे आपातकालीन सेवा वाहन भी अपने समय पर गंभीर मरीजों को लेकर गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा पाएंगे। बिगड़ती यातायात व्यवस्था को देखते हुए नगर पालिका और यातायात विभाग जिला मुख्यालय के सभी दुकानदारों को एक बार चेतावनी देकर समझाइश दी जाए की अगर दुकान के बाहर सामग्री सजाकर प्रदर्शन किया जाए तो सामान जब्ती के साथ ठोस कार्यवाही की जाएगी, जिससे दूसरे व्यापारी एक दूसरे को देखकर इस तरह के कृत नहीं कर सकेंगे।
आपातकालीन सेवा वाहन के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों से या फिर जिला मुख्यालय से किसी गंभीर मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में आपातकालीन सेवा वाहन के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं है, ऐसी स्थिति में समय पर गंभीर मरीज को लाने और ले जाने में गंभीर मरीजों की मृत्यु तक हो जाती है। सब्जी व्यापारियों और बड़े व्यापारियों को इनसे कोई लेना देना नहीं है, सिर्फ स्वयं के स्वार्थ के लिए रुपये कमाने की लालसा में दूसरे की जान से खिलवाड़ और यातायात को बाधित करते हैं, ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। जब तक कड़ी कार्यवाही नहीं होगी जब तक मंडला नगर की दिशा और दशा इसी तरह से रहेगी, जिसका दंश आम लोगों को भोगना पड़ेगा। एक बार प्रशासन जाग जाए तो सब कुछ सम्भव हो जाएगा और उक्त समस्या से आम लोगों को निजात मिल जाएगी।