0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

पटियाला भयंकर बारिश से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तबाही का आलम है। लोगों ने अपनों को बाढ़ रूपी कुदरत के काल के गाल में समाते देखा। शिमला से लेकर मनाली तक खूबसूरत वादियों में मौत का खौफ साफ देखा गया। कई घर तबाह हो गए तो टूरिस्टों की महंगी कारें पलभर में बाढ़ के आगोश में समा गईं। कुछ ऐसा ही आलम पंजाब के बसंत नगर का भी हाल था। यहां पहुंचती इससे पहले ही मौत के खौफ में जी रहे 70 लोगों को एक खिलाड़ी ने बचा लिया। बताया जाता है कि तब तक बाढ़ का पानी 6 फीट तक पहुंच गया था। गुरदासपुर के अदलापुर गांव के रहने वाले जुगराज पंजाब खेल विभाग की आरे से रोपड़ के कटली में एक कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने 20 से 23 जून तक चीन के जिगुई, यिचांग और हुबेई में आयोजित इंटरनेशनल कैनो फेडरेशन 2023 आईसीएफ ड्रैगन बोट वर्ल्ड कप में भाग लिया था।

जुगराज ने फरवरी में कर्नाटक में आयोजित आईकेसीए 11वीं ड्रैगन बोट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल भी जीता था। जुगराज अब रोपड़ के सरकारी कॉलेज से एमए पंजाबी की पढ़ाई कर रहे हैं। कटली में कयाकिंग कैनोइंग कोचिंग सेंटर के कोच जगजीवन सिंह ने कहा कि वे 10 खिलाड़ियों और दो हॉकी कोचों की एक टीम थे जिन्होंने बचाव अभियान चलाया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें