डिजिटल भारत l लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाने अतिक्रमण दस्ता को निगमायुक्त के निर्देश
नगर निगम द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम के अंतर्गत मुख्य मार्गो, चौराहों, तिराहों एवं सार्वजनिक स्थलों के आस-पास के सभी स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों को लगातार हटवाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार अतिक्रमण शाखा के द्वारा यातायात में बाधक 45 से अधिक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी। अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर, ने बताया कि आज व्यवस्तम क्षेत्र गंजीपुरा कमला नेहरू कन्या उच्चतर मध्यमिक विद्यालय के सामने, रॉंझी जलशोधन संयंत्र के बाहर पुनः, मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान से लेकर रद्दी चौकी तक, एवं श्याम टॉकिज आदि से लगे अनाधिकृत रूप से ठेले टपरों को हटाने कार्यवाही की गयी तथा व्यापारियों को समझाईस भी दी जाकर मुनादी भी कराई गयी।
उन्होंने व्यापारियों से कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण करते पाए गये तो सामग्री जप्ती एवं ठेले, टपरों को तोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के संभागीय अधिकारी आनंद मिश्रा, अतिक्रमण दल प्रभारी ब्रज किशोर तिवारी एवं अतिक्रमण की टीम उपस्थित रहीं। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा अतिक्रमण दल को लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाने के भी निर्देश दिये गये