डिजिटल भारत की ९ सालो से चली आरही पुलिस सम्मान की श्रृंखला रहे युही जारी डिजिटल भारत के सूत्रधार व संचालक संचालक प्रमोद पटेल के इस शानदार प्रयाश के लिए में शुक्रगुजार हूँ और उम्मीद करता हूँ कि संस्कारधानी के फोर्स के लोगों को उत्साहित करने के लिए नई एनर्जी देने के लिए यह कार्यक्रम लगातार जारी रहे ! – एसपी तुषार कांत विद्यार्थी
डिजिटल भारत l इस रविवार जबलपुर के मानस भवन में “द प्राइड अवार्ड” की नौ वे वर्ष का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न किया गया जिसमें समाज के प्रति दृढ़ता से कार्य कर रहे सच्चे समाजसेवी व वीर पुरुषों को सम्मानित करने का कार्य किया गया सम्मान कार्यक्रम के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम जिसमें अतिथियों को उत्साह से भर देने वाली देश भक्ति भारतीय संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गई संस्कृति डांस एकेडमी, कदम संस्था, अंतरराष्ट्रीय श्याम ब्रास बैंड व पुलिस विभाग द्वारा दी गई सारी प्रस्तुतियां अपने आप में बहुत ही अनोखी थी जिसमें श्याम बैंड की प्रस्तुति और उप जेल अधीक्षक राजेश उपाध्याय की प्रस्तुति ने सभी को अपने स्थानों से खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया 2 घंटे का यह कार्यक्रम किसी शानदार फिल्म जगत की प्रस्तुति से कम नहीं दिखाई दे रहा था
8 वर्षों से सफल आयोजन के बाद में पुलिस प्राईड अवार्ड समारोह का मानस भवन में भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में म. प्र. के उन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने कौसल और बहादुरी का उत्क्रष्ट प्रदर्शन किया है। आर्गेनाइजेशन आफ मीडिया पर्यटन वेलफेयर, (आयोजक) डीजिटल भारत अखबार, डिजिटल भारत न्यूज़ चैनल, टेम्पटेशन मैनेजमेंट ग्रुप, इस समारोह की शुरुआत गणेश वंदना और भारत माता के पूजन से हुयी।
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी के रूप में चर्चित शहर जबलपुर में 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को तमाम उन पुलिसकर्मीयों का मनोबल बढ़ाने हेतु दा प्राईड ॲवार्ड के माध्यम से एक मंच देकर उनका सम्मान किया जा रहा है जो पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य से भी ऊपर उठकर आम जनता के बीच और विभाग के बीच अपना स्थान बनाने में कामयाब होते है। इस आयोजन में मीडिया के तमाम साथियों का विशेष योगदान है। इस आयोजन को एक मंच के माध्यम से एक आकार देकर आने वाले समय में और भी प्रदेश स्तर पर करने की पहल की जाएगी। जिसकी आवश्यकता भी है। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु पुलिस अधिकारियों की शुभकामनाऐं भी प्राप्त हुई है।प्राइड अवार्ड उन लोगों के लिए है, जो करते है अपने काम को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से हम करते है उन को सलाम जिन पर सभी देशवासियों को नाज है। इस बार इस सम्मान कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, सिक्योरिटी एजेंसी व समाज सेवी संस्था (एन. जी. ओ.) को भी सम्मानित किया गया जिसमे शहर में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे डॉक्टर्स, सिक्योरिटी एजेंसी व समाज सेवी संस्थाओ को शामिल किया गया इस कार्यक्रम की तैयारी में 3 से 4 महीने लगते है, जिस में पूरी मीडिया व टेम्पटेशन इंवेंट ग्रुप की पूरी टीम व पुलिस डिपार्टमेंट का साथ होता है, पिछले आठ वर्षो से यह आयोजन होता आ रहा है जिसे बड़ी सराहना मिल रही है साथ ही हृदय से पुलिस डिपार्टमेंट को धन्यवाद । इस कार्यक्रम से समाज में भी प्रेरणा मिलती है अच्छे कार्य करने के लिए निश्चित तौर से सराहा जाना चाहिए। यह ईवेन्ट भी अपने आप में सराहनीय कार्य है, जिस तरह से पूरी टेम्पटेशन, डिजिटल भारत, श्रमजीवी पत्रकार परिषद व प्रेस क्लब ऑफ़ वर्ककिंग की टीम इस ईवेन्ट को बेहतर बनाने का कार्य करती है