0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

डिजिटल भारत l दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां जाना मौत के मुंह में जाने के बराबर है. इन देशों में हर कदम पर मौत आपका इंतजार कर रही होती. जहां जिंदगी हर तरफ से खौफ के साए में पलती है. लोग बाजार जाते हैं, तो उन्हें ये पता नहीं होता कि वो वापस लौटकर आ सकेंगे भी या नहीं.

मेंइराक: इराक लंबे समय से दुनिया का सबसे खतरनाक देश बना हुआ है. आईएसआईएस के खात्‍मे के लिए दुनिया की कई सेनाएं यहां सक्रिय है. ऐसे में यह एक खतरनाक देश है।सन 2002 से ही बोको हरम सामूहिक हत्याओं में जुटा है. नाइजीरिया में महिलाओं का अपहरण और उनके साथ बलात्कार आम बात हो चली है।

नाइजीरिया: अफ्रीकी देश नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हरम का हल्‍ला है. ये देश सबसे खतरनाक देशों में दूसरे स्थान पर है. यहां सन 2002 से ही बोको हरम सामूहिक हत्याओं में जुटा है. नाइजीरिया में महिलाओं का अपहरण और उनके साथ बलात्कार आम बात हो चली है।

अफगानिस्तान: दुनिया में कभी सबसे खतरनाक देश रहा अफगानिस्तान अब भी हर कदम पर मौत को थामे खड़ा है. यहां हर दिन-हर पल आतंकी हमलों की खबर आती रहती हैं।

यमन: लंबे समय तक अस्‍थिरता का शिकार रहा है यमन गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतर चुकी है; विद्रोह को कुचला जा रहा है. हैती विद्रोहियों ने देश की महत्वपूर्ण जगहों पर कब्जा कर लिया है. इस देश में तो बोलने की आजादी पर भी बैन लगा हुआ है।

सोमालिया: अव्यवस्थित सरकार और प्रशासन इस अफ्रीकी देश की सबसे बड़ी समस्या है. सोमालिया में किडनैपिंग, चोरी और डकैती सबसे बड़ा धंधा बन चुका है. यहां समुंदर में जहाज लूटना और फिर दुनिया के देशों से फिरौती मांगना बड़ा व्यवसाय है. यहां हीरों की अवैध खानें भी हैं।

लीबिया: मौजूदा समय में भी लीबिया पूरी तरह से अशांत है. लीबिया में गद्दाफी के खिलाफ क्रांति के बाद कई आतंकी ग्रुप पैदा हुए हैं, जो कत्लेआम और लूट में शामिल हैं. यहां मानव के मौलिक अधिकारों की बात नहीं की जा सकती, तो पूरे देश में हत्या, अपहरण के मामलों की भरमार है. इस देश में जिसकी लाठी, उसी का राज चल रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?