Read Time:3 Minute, 5 Second
डिजिट भारत l नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में विगत दिवस स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे पुल के पास स्थित अहमना नाला पर साफ सफाई कराकर आसपास रहने वाले रहवासियों को स्वच्छता का संदेश देकर जागरूक किया गया ज्ञात होवे कि शहर को सौंदर्यता प्रदान करने के उद्देश्य सुंदर एवं स्वच्छ बनाने हेतु नगरपालिका परिषद द्वारा लगातार भरपूर प्रयास कर शहर में विभिन्न जनहितैषी कार्य कराए जाने के साथसाथ प्रतिदिन साफ सफाई अभियान चलाकर गंदगी न फैलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है
ताकि हमारा शहर स्वच्छता एवं सुंदर नजर आए इसी के चलते नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनमजितेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशन पर एवं नगर पालिका सीएमओ सुश्री साक्षी बाजपेई के मार्गदर्शन में साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा अहमनानाला पहुंच कर जेसीबी मशीन से नाले में जमी हूई गंदगी कचरा को निकालने के उद्देश्य गहरीकरण कर कचरा गंदगी को एकत्रित कर बाहर निकलवाकर पूर्णता साफ सफाई करवाई गई साफ सफाई होने के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्रठाकुर एवं सीएमओ सुश्री साक्षीबाजपेई ने अहमनानाला पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर आसपास रहने वाले रह वासियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि नाले में गंदगी ना डालें कचरा नगर पालिका द्वारा भेजे जा रहे कचरा वाहन में ही डालें हम सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व हैकि हम अपने घरों से निकलने वाली गंदगी कचरे को नाला के साथसाथ आसपास के स्थानों पर डालने का प्रयास ना करते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें ताकि साफसफाई स्वच्छता बनी रहे साथही संपूर्ण शहर में लगातार साफ सफाई करवाकर स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है इस अवसर पर पार्षद दुलीचंदविश्वकर्मा मनीषजैन नरेश शर्मा सूरजमुकदम अमितमुड़िया योगेशकहार सहित समस्त सफाई कर्मियों एवं अभिमन्यु युवा कल्याण समिति सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा