0 0
Read Time:5 Minute, 54 Second

गुमशुदा खुशवू उर्फ अजली की हुई अंधी हत्या का खुलासा

प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की खण्डहर में ले जाकर हत्या थाना रांझी अप क्र 1029/2021 धारा 302,201 भादवि

मृतिका – कु खुशबू उर्फ अंजली वंशकार पिता नंदकिशोर वंशकार उम्र 23 वर्ष निवासी वंशकार मोहल्ला सुभाषनगर झण्डा चौक रांझी

गिरफ्तार आरोपी –आकाश बेन पिता सूरज बेन उम्र 23 साल निवासी गंगा मैया सेंट मेरी स्कूल के पीछे राझी

               थाना रांझी अंतर्गत  दिनॉक 31-5-21 को नंदकिशोर वंशकार निवासी झण्डा चौक नई बस्ती रांझी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि  उसकी बेटी कुत्र खुशबू उर्फ अंजली वंशकार उम्र 23 वर्ष दिनॉक 31-5-21  को घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। सूचना पर गुमइंसान क्रमंाक 84/21 पंजीबद्ध कर गुमशुदा की दस्तयाबी के प्रयास किये गये।
              पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा  आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये गुमशुदा की शीघ्र पतासाजी कर दस्तयाबी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एव नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  रांझी श्री विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी है।  
            गठित टीम द्वारा पुनः गुम इंसान की तलाश पतासाजी करते हुये खुशबू के पूर्व प्रेमी संदेही आकाश बेन को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की जिसने पूछताछ मे बताया कि उसके खुशबू वंशकार से प्रेम संबंध थे जिसे वह दिनाक 31/5/2021 को अपनी एक्टिवा में बैठाकर व्हीकल स्टेट के खण्डहर क्वार्टर की पहली मंजिल में लेकर गया था, और  चाकू मारकर खुशबू उर्फ अजंली की हत्या कर दी एवं लाश को वही खंडहर मे छिपाकर वहॉ से भाग गया था।
             आकश बेन की निशादेही पर व्हीकल स्टेट के खण्डहर क्वार्टर मे दबिश दी गयी जहॉ मृतिका की खोपडी की हड्डी एवं शरीर की अन्य हड्डिया तथा सिर के बाल, मृतिका की चप्पल मिली, घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।  वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल.टीम उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर नरकंकाल रूपी हड्डियों को पीएम हेतु भिजवाया गया।
        
           सम्पूर्ण जांच पर पाया गया कि आकश बेन का खुशबु से बहुत दिनो से प्रेम संबंध चल रहा था इस बीच आकाश बेन को जानकारी मिली कि खुशवू उर्फ अंजली किसी अन्य लडके से बात करने लगी है, साथ ही खुशबू ने आकाश से शादी के लिए भी मना कर दिया था जो आकश बेन को नागवार था इस कारण आकाश ने खुशवू को सबक सिखाने के लिये मारने का प्लान बनाया तथा खुशबू को दिनाक 31/5/2021 को 1 बजे  मिलने के लिये सुभाष नगर  बुलाया था जहॉ से आकश बेन अपनी एक्टिवा मे खुशबू को बैठाकर व्हीकल स्टेट तक लेकर गया औेर धोबीघाट मे एक्टीवा खडी करके पैदल व्हीकल के खंडहर क्वार्टरो मे ले गया एवं गले मे चाकू मारकर खुशबू की हत्या कर लाश को खडहर के कमरे मे छिपा दिया था।
               आरोपी  आकाश बेन की निशदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुये आरोपी आकाश बेन पिता सूरज बेन उम्र 23 वर्ष  निवासी गंगा मैया सेंट मेरी स्कूल के पीछे राझी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 25-9-21 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।  

उल्लेखनीय भूमिका – अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते उप निरीक्षक आर. के. मार्काे महिमा रघुवंशी सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, लेखमणि मरकाम प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र तिवारी, शरदधर, आरक्षक वीरेन्द्र पटैल साकेत अविनाश, प्रिंस की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें