धनतेरस का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए जहां लोगों ने कई योजनाएं बनाई हैं वहीं दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कमर कस ली है। मंगलवार को धनतेरस पर लोग दीपावली के लिए शुभ खरीदारी करेंगे। उधर, आकर्षक रोशनी और सामान से बाजार सज गए हैं। पर्व को लेकर लोगों और दुकानदारों में काफी उत्साह है।
कोविड के कारण दो साल बाद दीपावली पर्व पर बाजारों में उत्साह और तेजी दिख रही है। इससे कारोबारियों को काफी उम्मीद है। दीपवाली के लिए लोग ड्राई फ्रूट, गिफ्ट आईटम, मिठाइयां, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी कर रहे हैं।
ग्राहकों को आकर्षित करने दे रहे हैं लुभावने आफर
दीपावली, धनतेरस पर्व को लेकर व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजा ली है। वहीं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों द्वारा तरह-तरह के लुभावने आफर भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। इलेक्ट्रानिक सामग्री की खरीदी पर गिफ्ट दिया जा रहा है। तो अन्य सामग्री भी दुकानदारों ने आफर में रखी है।
धनतेरस के लिए सज गए बाजार धनतेरस पर सराफा, कपड़ा, बर्तन, टू व्हीलर शोरूम, इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर जमकर खरीदी होगी। कोई नई बाईक खरीदेगा तो उसे उपहार दिया जाएगा। इसी प्रकार सोने-चांदी के सिक्के व प्रतिमाओं की भी जमकर खरीदी होगी।
शोरूम संचालक ने बताया कि दीपावाली से काफी उम्मीद है। लोगों को प्री-बुकिंग की सुविधा दी है, जिससे कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है। रघुनाथ बाजार में ड्राई फ्रूट विक्रेता रोहित शर्मा ने बताया कि मार्केट में थोड़ी तेजी आई है। ऑनलाइन बुकिंग के तरफ लोगों का रूझान ज्यादा है। व्हट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग ली जा रही है।
अब कोरोना महामारी का असर नहीं के बराबर है। इसके चलते लोग त्योहार मना रहे हैं। बाजारों में भीड़ है। व्यापारियों को मुताबिक लोग खरीदारी की तैयारियां कर रहे हैं। पिछले साल महामारी का असर था। इसके पहले नवरात्रि पर भी लोगों ने खरीदारी की। बाजार में पर्व को लेकर काफी चहल-पहल है। इससे अभी भी संक्रमण फैलने का डर सता रहा है। लोगों को अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए, ताकि इस वायरस से बचे रहें।