चेन्नई: कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत जरूरत मिली, लेकिन उसके बाद कप्तान नीतीश राणा और टीम पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा जुर्माना लगाया है। केकेआर ने रिंकू सिंह और नीतीश राणा की हाफ सेंचुरी के दम पर चेन्नई को आसानी से हरा दिया। इस जीत का खुमार उतरा भी नहीं था कि बीसीसीआई ने सजा सुना दी। सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में धीमी ओवरगति के लिए 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। केकेआर ने छह विकेट से जीत दर्ज की और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। दूसरी ओर, चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अब उसे दिल्ली के खिलाफ मैच का इंतजार करना होगा। अगर वहां जीतती है तो प्लेऑफ में एंट्री मिल जाएगी। IPL ने अपने बयान में कहा- कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नीतीश राणा पर 14 मई को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान स्लो ओवर रेट रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि मैच में 19वां ओवर खत्म होने के बाद इसे लेकर नीतीश राणा ने अंपायरों से बहस भी की थी। इससे पहले भी एक बार उनपर जुर्माना लग चुका है।
Read Time:1 Minute, 54 Second