0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

डिजिटल भारत I रेस्क्यू टीम के शख्स को हग करता दिखा छोटा हाथी का बच्चा,

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है रेस्क्यू टीम का एक अफसर आराम से खड़ा हुआ होता है और वहीं उसी के पास छोटा हाथी भी नजर आता है. दिलचस्प बात तो यह है कि तस्वीर में वो हाथी अफसर को अपनी सूंड से हग कर रहा होता है.

एक मां और बच्चे का रिश्ता बेहद ही खूबसूरत होता है. कोई भी मां या फिर बच्चा एक दूसरे के बगैर रह ही नहीं पाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज काफी देखने को मिलते हैं. कुछ दिनों पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हाथी का बच्चा अपनी मां से बिछड़ जाता है. ये वीडियो सभी को बेहद पसंद आया था और लोग वीडियो को देख काफी इमोशनल भी हुए थे. अब सोशल मीडिया पर इसी दिन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो हाथी का बच्चा रेस्क्यू कराने वाली टीम को हग कर रहा है. ये फोटो सभी को बेहद पसंद आ रही है.

अब इस तस्वीर को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. साथ में हजारों कमेंटस भी देखने को मिल रहे हैं. लोगों के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये हाथी का बच्चा बेहद ही प्यारा है’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैंने इसका एक और वीडियो देखा है, जिसमें ये बच्चा अपनी मां से मिल लेता है.’

वायरल हो रहे पुराने वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS Supriya Sahu) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद ये वीडियो और भी सोशल मीडिया के पेज पर देखने को मिला था. उस वीडियो में कई वन विभाग के अधिकारियां जंगल में नजर आए थे. उनके साथ हाथी का बच्चा भी चल रहा था. वीडियो में वे सभी अधिकारी हाथी के बच्चे की मदद कर रहे थे.शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं.

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है रेस्क्यू टीम का एक अफसर आराम से खड़ा हुआ होता है और वहीं उसी के पास छोटा हाथी भी नजर आता है. दिलचस्प बात तो यह है कि तस्वीर में वो हाथी अफसर को अपनी सूंड से हग कर रहा होता है. ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस पिक्चर को Parveen Kaswan, IFS ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- प्रेम की कोई भाषा नहीं होती

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?