0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

नई दिल्ली । अगर भारतीय टीम एशिया कप के अपने मैच पाकिस्तान में न खेलकर किसी तटस्थ जगह खेलती है तो हम भी भारत में होने वाले अपने वर्ल्ड कप के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।’ ये गीदड़भभकी दे रहे हैं पाकिस्तान के खेलमंत्री एहसान उर रहमान मजारी। जिनके दम पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी उछल रहे हैं। नेशनल-इंटरनेशनल मीडिया पर मजारी के ये बयान आपको बीते एक-दो दिन से तैरते नजर आ रहे होंगे। दरअसल, अक्टूबर में भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप होना है, उससे पहले पाकिस्तान सरकार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर ब्लैकमेल कर रही है। मगर पाकिस्तान शायद भूल रहा है कि बीसीसीआई को ऐसी गीदड़भभकी का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के भारत आने को लेकर एक समिति बनाई है। इस कमेटी के अध्यक्ष विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी हैं और इसमें 11 मंत्री भी शामिल हैं। समिति अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंप देगी और आखिरी फैसला उन्हीं को लेना है। 41 साल के खेल मंत्री मजारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के अधीन आता है और अगर भारत एशिया कप के दौरान जैसी मांग कर रहा है पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी ही डिमांड रखेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?