डिजिटल भारत : स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में आम नागरिकों, कलाकारों, साहित्यकारों, एवं कलाप्रेमियों, छात्र-छात्राओं आदि की उपयोगिता एवं आवश्यकता को देखते हुए अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य कराये जा रहे हैं, जिसकी निगरानी स्वयं स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ट एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्रीमती निधि सिंह राजपूत कर रहीं हैं। आज इसी कड़ी में रानीताल स्पोर्टस् काम्पलेक्स के निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली तथा तय समय सीमा में निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप कार्याे को पूरा करने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ट ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत उद्यान, एन.एम.टी., थियेटर, मल्टी स्पोर्टस काम्पलेक्स, स्कूल, लाइब्रेरी, स्मार्ट रोड़ों आदि का निर्माण कराया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त आशीष वशिष्ट ने रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने रानीताल स्पोर्टस काम्पलेक्स में निर्माणाधीन वाकिंग ट्रेक का भी निरीक्षण किया तथा तीव्रगति से कार्य पूर्ण करने निर्देश दिये। निरीक्षण के समय स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह, सहायक यंत्री अनिकेत गोरिया, उपयंत्री अभिलाष पांडे, साइट इंजीनियर अखिलेश धारे, निर्माण एजेंसी के कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।
Read Time:2 Minute, 16 Second