0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

डिजिटल भारत l जबलपुर में आगामी चार माह में दो नए फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होते दिखाई देगा। पेंटी नाका और रद्दी चौकी में यह फ्लाईओवर बनाया जाना है। केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के तहत दो नए फ्लाईओवर को मंजूरी मिली हुई है।

कोशिश की जा रही है कि मई तक सारी प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण शुरू कर दिया जाए।

मप्र सड़क विकास निगम को यह फ्लाईओवर निर्माण का जिम्मा मिला हुआ है। जिसके द्वारा फ्लाईओवर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है। रिपोर्ट केंद्र के पास भेजने के बाद इसका टेंडर निकाला जाएगा।

मप्र सड़क विकास निगम के एमडी राजेंद्र चंदेल ने बताया कि अप्रैल तक फ्लाईओवर का टेंडर निकाल दिया जाएगा। पहले इस फ्लाईओवर को 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जाना था लेकिन मौजूद समय में इसकी लागत 100-100 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है।

800 मीटर होगी लंबाई- राजेंद्र चंदेल ने बताया कि पेंटी नाका से फ्लाईओवर का निर्माण होगा। इसकी लंबाई 800 मीटर होगी। इसी तरह रद्दी चौकी पर बनने वाले फ्लाई ओवर की लंबाई भी 800 मीटर ही होगी। रद्दी चौकी में फ्लाई ओवर आधारताल चौक से आगे तक जाएगा।

वहीं पेंटी नाका में यह फ्लाईओवर सेंट जोसफ स्कूल से सर्किट हाउस की तरफ तक निर्माण होगा। इससे भारी वाहन फ्लाईओवर से निकल जाएंगे। इससे जाम की स्थिति नहीं पैदा होगी। यातायात भी सुगम होगा।

दोनों ही फ्लाईओवर के निर्माण में बिजली के खंभे के अलावा पानी की पाइप लाइन और सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। फ्लाईओवर की ऊंचाई करीब पांच-पांच मीटर होगी।

बिजली विभाग ने पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने का अनुमानित खर्च मांगा जाएगा। जिसके आधार पर निर्माण एजेंसी को कार्य की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें