0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

मुरैना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा तब हुआ जब तेज गति से जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। घटना मुरैना जिले में नेशनल हाईवे 44 पर हुई।जानकारी के अनुसार ग्वालियर की दिव्यांशु ट्रैवल यात्री बस ग्वालियर से दिल्ली के लिए निकली थी। शुक्रवार को आधी रात के वक्त जब बस मुरैना जिले में पहुंची तो नेशनल हाईवे 44 पर बाबा देवपुरी मंदिर के पास वह सड़क किनारे खड़े हुए डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही बस के ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

टक्कर के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर तुरंत मुरैना पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया। मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना और एसपी शैलेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी की। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।घायल यात्रियों ने बताया कि ग्वालियर से 20 किलोमीटर चलने के बाद बानमोर के पास बस में खराबी आ गई थी। बस से धुआं निकलने के बाद सवारियों ने बस की मरम्मत कराने या फिर दूसरी बस मंगाने की बात कही। ड्राइवर ने भरोसा दिलाया कि बस पूरी तरह ठीक है। उन्होंने यह भी बताया कि बस में क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठी थीं। दर्जनों सवारिया बस में खड़े होकर सफर कर रही थीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें