भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में चार महीने का वक्त बचा है। इस बीच विकीलीक्स का जिन्न एक बार फिर से एमपी में जिंदा हो गया है। विकीलीक्स समूह ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि न्यूक्लियर परीक्षण के बारे में कमलनाथ ने अमेरिकी दूतावास को जानकारी दी थी। बीजेपी ने उसी रिपोर्ट के आधार पर कमलनाथ पर आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है।
बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 47 साल पुरानी यूएस डिप्लोमेसी रिपोर्ट में कहा गया है कि नाथ ने भारत के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अमेरिका को गुप्त जानकारी दी थी। बीजेपी ने कहा कि कमलनाथ ने देश को धोखा दिया है। उन्हें विकीलीक्स खुलासे पर जवाब देना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने देश के परमाणु कार्यक्रम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी अमेरिका को दी। इसके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के रूप में देश ने चीन के साथ उनकी निकटता को भी देखा।
